स्पेन में लियोन की प्रांतीय सरकार की प्रमुख और देश में सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी (पीपी) की सदस्य इसाबेल करास्को (59) को उस समय गोली मारी गई जब वो पैदल पुल पार कर रही थीं.

इस बात की भी ख़बरें हैं कि पुलिस प्रमुख की बेटी को अभी हाल में प्रांतीय परिषद की नौकरी से निकाला गया था. इस घटना के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री ने अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

करास्को लिओन में सत्ताधारी पार्टी की प्रमुख थीं. उनकी मौत पर विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी और अन्य दलों ने शोक जताते हुए चुनाव अभियान को रद्द कर दिया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ''हम इस मामले में दोनों महिलाओं के शामिल होने की जांच कर रहे हैं.''

'एल पेस' अख़बार ने ख़बर दी है कि इस मामले में गिरफ़्तार महिलाएं लिओन प्रांत के अस्टोर्गा कस्बे के पुलिस प्रमुख की पत्नी और बेटी हैं. अख़बार का कहना है कि पुलिस इस मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद नहीं कर पाई है.

घटना के बाद घटनास्थल पर क़रीब दो सौ लोग जमा हो गए, इनमें लिओन के मेयर और अन्य स्थानीय प्रमुख लोग शामिल थे.

घटना

स्पेन: महिला राजनेता की गोली मारकर हत्या

घटना के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस और वहां जमा लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करास्को जब ब्रेनस्गा नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही थीं तो एक महिला ने उन पर गोली चला दी.

दो प्रत्यक्षदर्शियों ने 'अल पैस' को बताया कि उन्होंने पाँच गोलियों के चलने का आवाज सुनी. उनमें से एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ''हमे लगा कि वो पटाखे थे.''

पीपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यूरोपियन चुनावों के लिए प्रचार अभियान सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगा. पार्टी ने शोक-संवेदना जताने वालों का धन्यवाद दिया है.

राखोवे ने ट्विटर पर कहा कि कोरस्का की मौत से वो निराश हैं. उन्होंने कहा कि यह एकजुट होने का समय है.

स्पेन की उप प्रधानमंत्री सोराया सेंज़ डी सेंटामारिया ने अपने शोक संदेश में कहा, ''यह दुःख की घड़ी है. हम शोक संतप्त करास्को परिवार और उनके सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.''

International News inextlive from World News Desk