ऐसी दी जानकारी
इस बारे में स्पेन के सिविल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि चार पुलिस एक्पर्ट्स इस राष्ट्रीय विरासत की खोज में उड़ान भर चुके हैं। उनके साथ ही संस्कृति मंत्रालय के कई अधिकारी भी इस पेंटिंग को खोज निकालने के लिए रवाना हो चुके हैं। ये वो पेंटिंग है, जिसका नाम है 'हेड ऑफ अ यंग वुमैन' और इसकी कीमत है $26 करोड़।  

स्पेन के बाहर ले जाने की नहीं थी इजाजत
इस काम को अंजाम दिया स्पैनिश बैंकर जाइमे बोटीन ने। बता दें कि जाइमे बोटीन, स्टैंडर्ड बैंकिंग ग्रुप के पूर्व हेड एमिलो बोटीन के भाई हैं। यहां की राष्ट्रीय अदालत ने मई में इस तरह का आदेश दिया था कि इस पेंटिंग को स्पेन के बाहर नहीं ले जाया जा सकता। इस नियम को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है।    

नाम न छापने की शर्त पर बताया
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पेंटिंग को लेकर मंगलवार को लौटने की अपेक्षा की र्थी। उन्होंने पुलिस के नियमों के अनुरूप नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वापसी में पेंटिंग को वापस ले आया गया है। अब इसको मैड्रिड के रायना सोफिया म्यूजियम में रखा गया है। कोर्सीकन अधिकारियों ने 4 अगस्त को दिए अपने एक बयान में बताया कि उन्हें स्मगल की हुई इस पेंटिंग के स्विट्जरलैंड में होने के बारे में मालूम पड़ा था।   

ऐसी है ये पेंटिंग
उन्होंने बताया कि ये एक ऑयल पेंटिंग है। ये क्यूबिस्ट मास्टर के 'पिंक पीरियड' से आई थी। इनमें लंबे, काले बाल वाली एक महिला को वास्तविक रूप दिया गया है। इसको 31 जुलाई को ही सीज कर लिया गया था, जब कैप्टन उसको लेकर सर्टिफिकेट बनाने में असमर्थ था। नाव पर, अधिकारियों ने इस बात को पूरी तरह से कन्फर्म कर दिया कि ये पेंटिंग वाकई सांस्कृतिक धरोहर है और इसे स्पेन से बाहर नहीं ले जाना चाहिए, जो पिकासो की जन्मस्थली है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk