स्पीड:

इस ट्रेन की स्पीड ही इसकी सबसे खास बात है।  अगर इसके ट्रैक में को रुकावट आदि न आए तो यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

कम समय:

यदि आप नई दिल्ली से आगरा जाना चाहते हैं तो यह सर्विस आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि शाताब्दी से जाने पर आपको 2 घंटा लगेगा, लेकिन यदि आप गतिमान एक्सप्रेस से जाते हैं तो आपके 15 मिनट आराम से बच जाएंगे।

आधुनिक डिब्बे:

इस गतिमान एक्सप्रेस के डिब्बे भी काफी शानदार हैं।  यह ट्रेन 12 आधुनिक डिब्बों से सुसज्जित है।  इसमें यात्रियों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

इमजेंसी सिस्टम:

इसमें ऑटोमेटिक अलार्म, आग संबधी इंफारमेशन, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, यात्री सूचना सिस्टम, के साथ ही स्लाइडिंग डोर सिस्टम भी मुहैया कराए गए हैं।  जिससे यह ट्रेन दूसरी ट्रेनों से अलग है।

शॉकिंग कास्ट:

इसके हर कोच की कास्ट काफी शॉकिंग हैं।  जी हां  इसके हर कोच पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जितना की तनू वेड्स मनू रिटनर्स का बजट रहा।

अपग्रेट सिस्टम:

करीब 160 किमी प्रति घंटा की जादुई रफ्तार से यह नई दिल्ली से आगरा चलने वाली है।  जिससे इस रुट के सिग्नल सिस्टम भी अपग्रेट किए जा चुके हैं।

यहां भी क्िलक करें: इंडिया की फास्टेस्ट ट्रेन का फाइनल ट्रायल हुआ पूरा, इसी हफ्ते पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

विद्युत इंजन:

इस गतिमान एक्सप्रेस का विद्युत इंजन भी काफी तेज पॉवर का है।  इस ट्रेन में 5,400 अश्व शक्ति का विद्युत इंजन लगाया गया है।

आरडीएसओ की सलाह:

इसके डिब्बे काफी शानदार है।  इनका निर्माण आरडीएसओ (रिसर्च डेवलपमेंट एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) के परामर्श से तैयार किए गए हैं।

किराया 1365 रुपये:

इस गतिमान एक्सप्रेस में एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 1365 रुपये होगा।

25 प्रतिशत अधिक:

इसका किराया भी कुछ खास ज्यादा नहीं हैं। गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से महज 25 प्रतिशत अधिक होगा

8 इंच का एलसीडी:

इसमें यात्रियों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान दिया गया है।  हर सीट के पीछे 8 इंच का एलसीडी लगा हुआ है।  जिससे की यात्रियों को यात्रा के दौरान बोरिंग न फील हो।

लाइव ब्राड कास्टिंग:

हालांकि बाद में इसे और इंप्रूव किया जाएगा।  इसे सेटेलाइट टेलीविजन की तरह ही सीधे ब्राड कास्िटंग किया जाने की तैयारी है। जिससे यात्री पल पल अपटेड होते रहे।

Hindi News from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk