एसएसपी ने चार्जशीट की पेडिंग स्थिति को देख स्पेशल सेल का किया गठन

जनपद में तेरह हजार चार्जशीट फाइनल रिपोर्ट के मामले लटके

ALLAHABAD: जिले के लोगों को जल्द न्याय दिलाने के इरादे से एसएसपी नितिन तिवारी ने नई व्यवस्था शुरू की है। इसमे चार्जशीट जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करना पहली प्राथमिकता है। जिले में तेरह हजार के करीब चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट फाइल में दबी है। इन्हें कोर्ट में पेश ही नहीं किया जा रहा। इनकी वजह से तमाम आरोपित मजे से घूम रहे हैं। भुक्तभोगियों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। एसएसपी ने इसमें तेजी लाने के लिए स्पेशल सेल का गठन किया है। यह सेल चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कोर्ट में तेजी से पैरवी भी करेगा।

एसएसपी नितिन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने में तेजी लाने के उदेश्य से स्पेशल सेल का गठन किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग एसपी सिटी और एसपी क्राइम करेंगे। एसएसपी के मुताबिक पुर्नविवेचना की वजहों से भी तमाम मामले अटके हैं। ऐसे मामलों की अलग से सूची बनाकर तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। फूलपुर और मऊआइमा थानों का पूरा स्टाफ बदलने के साथ ही अब शहर और देहात के अन्य थानों में सालों से तैनात स्टाफ को इधर से उधर करने की तैयारी है। इसके लिए थानाध्यक्षों से सूची मांगी गई है।