- ट्रेंस से होने वाली तस्करी पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ ने कसी कमर

- बिहार से होकर आने वाली ट्रेंस पर जवान रखेंगे विशेष नजर

GORAKHPUR: त्योहार में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ देखते हुए शनिवार से आरपीएफ यहां से चलने वाली या गुजरने वाली सभी ट्रेंस में सघन चेकिंग करेगी। इसके लिए आरपीएफ के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर राजाराम ने सख्त निर्देश दिया है। इसकी जिम्मेदारी सीएससी ने असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अमित गुंजन को सौंपी है। इस दौरान आरपीएफ जवान ट्रेंस के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होते ही पैसेंजर्स के लगेज सहित पार्सल आदि हर एक संदिग्ध सामान की सघन चेकिंग करेंगे। इस दौरान अगर ट्रेन में कोई लावारिस सामान मिला तो तत्काल उसे कब्जे में ले लिया जाएगा।

स्मग्लिंग की मिली सूचना

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक त्योहार में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ के साथ ही बिहार से आने वाली ट्रेंस से स्मग्लिंग के सामान भेजे जाने की सूचना मिल रही है। इस दौरान बीते दिनों कई बार जंक्शन से अवैध सुपारी से लेकर भारी मात्रा में चांदी आदि भी बरामद हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर तस्करी का काम बिहार की ओर से आने वाली वाली गाडि़यों से हो रहा है। ऐसे में अगर सतर्कता बरती जाए तो काफी हद तक तस्करों पर नकेल कसी जा सकेगी।

वर्जन

ट्रेंस की चेकिंग के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। बिहार की ओर से आने वाली ट्रेंस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

- अमित गुंजन, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ