था इंडियन टीम का हिस्सा  
ट्यूजडे को टाटा स्टील द्वारा वल्र्ड डिसएबल डे पर आयोजित स्पोट्र्स में इन दोनों बच्चों ने भी पार्टिसिपेट किया। सीतारामडेरा निवासी नारायण दास के पुत्र तुषार दास टेल्को स्थित आशा किरण स्कूल में पढ़ाई करता है। तुषार दास ने इसी साल 29 जनवरी से कोरिया में हुए फ्लोर हॉकी में पार्टिसिपेट किया। यह कॉम्पटीशन 5 फरवरी तक चला। फ्लोर हॉकी में स्टेट से केवल तुषार दास का ही सेलेक्शन किया गया था। तुषार इंडियन टीम का हिस्सा था और इस दौरान उसने बेहतर परफॉर्म किया। टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

Govt। से कोई help नहीं  
उसके इस अचिवमेंट से कोच राजकुमार सिंह भी काफी एक्साइटेड हैं। उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। तुषार के पिता नारायण दास ने बताया कि फ्लोर हॉकी में सिल्वर मेडल लेकर वापस लौटने के बाद दिल्ली गवर्नमेंट द्वारा उसे पुरस्कृत किया गया। सिटी वापस लौटने पर टाटा स्टील व टाटा मोटर्स द्वारा भी उसे प्राइज दिया गया, लेकिन अब तक स्टेट गवर्नमेंट द्वारा उसे कुछ नहीं मिला है।

Football में साजिद का कमाल  
इसी तरह जुलाई मंथ में बैैंकाक में हुए स्पेशल ओलंपिक में यूनिफाइड स्पोट्र्स कैटगरी फूटबॉल टूर्नामेंट में टेल्को निवासी व आशा किरण स्कूल के स्टूडेंट साजिद अली ने इंडियन टीम की ओर से पार्टिसिपेट किया था। टीम के 11 प्लेयर्स में से 7 स्पेशल प्लेयर्स को लिया जाता है। इसमें से साजिद अली एक था। इस कॉम्पटीशन में इंडियन टीम ने सिल्वर मेडल पर कŽजा किया। इससे साजिद के हौसले बुलंद हैैं। वह आगे भी अपना बेहतर परफॉरमेंस देना चाहता है।

'डिजेबल पर्सन्स के लिए गवर्नमेंट द्वारा कई स्कीम्स चलाई जा रही हैं। विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता के तहत उन्हें हर महीने चार सौ रुपए दिए जाते हैं.'
-सतीश चंद्रा, स्टेट कमीश्नर फॉर डिसेबल पर्सन्स

Report by: gautam.ojha@inext.co.in