रेमीडियल क्लासेज चलाने के साथ ही बोर्ड एग्जाम के लिए स्पेशल क्लास

देहरादून,

सरकारी स्कूलों में रिजल्ट सुधारने को लेकर शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब की बार विंटर वेकेशन्स में गेस्ट टीचर्स स्कूलों में स्पेशल क्लास लेंगे। इसके लिए सीईओ की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं। इधर शनिवार को गेस्ट टीचर्स के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था। अब गेस्ट टीचर्स की तैनाती का इंतजार किया जा रहा है। नियुक्ति होते ही इस व्यवस्था को पटरी पर उतारा जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने दिए थे निर्देश

सीईओ एसबी जोशी ने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में एनुअल एग्जाम, कम मा‌र्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए रेमीडियल क्लासेज चलाने के साथ ही 10 वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी करानी है। जिसके लिए विंटर वेकेशन्स में स्कूलों में स्पेशल क्लासेज चलाई जाएं। इसके लिए नियुक्त किए जा रहे गेस्ट टीचर्स को तैनात किया जाएगा। सीईओ ने इस बाबत आदेश जारी कर सभी स्कूलों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल 1 जनवरी से विंटर वेकेशन्स शुरू होने की बात की जा रही है।