स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने एक्सिस बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट से की घंटो पूछताछ

ALLAHABAD: शियाट्स के एक्सिस बैंक के खातों से करोड़ों के घोटाले को लेकर बुधवार को स्पेशन इंवेस्टिगेशन टीम ने बैंक के वाइस प्रेसीडेंट मलप्पा डी पाटिल से घंटो पूछताछ की। बयान दर्ज कराने के लिए वे मुंबई हेड आफिस से लखनऊ पहुंचे और वहां से इलाहाबाद आकर एसआईटी के सामने पेश हुए। एसपी क्राइम बृजेश मिश्र और सीओ आलोक मिश्र ने उनसे चार घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने शियाट्स प्रबंधन की तरफ से बरती गई लापरवाही समेत बैंक अफसरों की मिलीभगत की पूरी जानकारी दी। एसआइटी ने स्पष्ट किया कि घोटाले में शियाट्स के कई अधिकारी और बैंक अफसर शामिल हो सकते हैं।

मलप्पा डी पाटिल को एसआईटी जांच के लिए नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था। उन्होंने बताया कि नौ मार्च को शियाट्स प्रबंधन और बैंक अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ कि शियाट्स के अधिकारी मामले की एफआइआर दर्ज कराएं लेकिन प्रबंधन खुद फंसने के डर से रिपोर्ट नहीं दर्ज करा रहा था। एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने बताया कि पूछताछ में बैंक अधिकारी ने बताया है कि घोटाले के बाद बैंक की तरफ से जांच बैठाई गई थी। इसमें कुल चौबीस अधिकारी व कर्मचारियों को आरोपित किया गया है। बैंक की तरफ से आठ कर्मचारियों को हटाया जा चुका है। पुलिस अधिकारी कई अन्य बिंदुओं को भी खंगाल रहे हैं। उनका मानना है कि घोटाले में जितने बैंक कर्मचारी लिप्त हैं उतना ही शियाट्स प्रबंधन भी दोषी है।