- रोडवेज के एक किमी के दायरे से चल रही डग्गामार बसों को भगाने के लिए RTO शुरू करेगा स्पेशल अभियान

- पांच दिनों तक तीन टीम मिलकर चलायेगी operation

VARANASI : रोडवेज के पास से ऑपरेट हो रही डग्गामार बसों पर नकेल कसने की तैयारी आरटीओ ने शुरू कर दी है। रोडवेज के आरएम संग डग्गामार बसों के संचालक और ड्राइवर की ओर से की गई बदसलूकी के बाद आरटीओ अब स्पेशल कैंपेन चलाकर डग्गामार बसों को रोडवेज की सीमा से खदेड़ने की तैयारी में है। इसके लिए आरटीओ पांच दिनों तक अभियान चलाकर डग्गामार बसों की धरपकड़ करेगा।

अभी कुछ हैं बचे

रोडवेज की ओर से क्8 फरवरी को आरटीओ को सात ऐसी बसों के नंबर फोटो के साथ दी गई थी जो रोडवेज केआस पास से अवैध रूप से चल रही थी। इससे रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी को रोकने के चक्कर में पिछले दिनों आरएम से डग्गामार बसों से संचालक और ड्राइवर भिड़ गए थे। इसी घटना के बाद डग्गामार बसों की मनमानी को रोकने के लिए आरटीओ ने अभियान चलाने की प्लैनिंग की है। इस बारे में आरटीओ प्रवर्तन डॉ। राजेन्द्र विश्वकर्मा का कहना है कि रोडवेज डग्गामार बसों के लिए सीधे आरटीओ को जिम्मेदार ठहराता है जबकि ऐसा नहीं है। इसके लिए सिर्फ आरटीओ ही जिम्मेदार नहीं है। आरटीओ का मानना है कि रोडवेज के पास से चलने वाली हर प्राइवेट बस डग्गामार नहीं है। डग्गामार वो बस होती है। जिसका परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट न हों। आरटीओ प्रवर्तन के मुताबिक रोडवेज ने डग्गामार बसों की जो लिस्ट उनको पहले दी थी उनमे से कई बसें आरटीओ ने सीज कर दी हैं। जबकि जो कुछ बसें बची हैं उनको पांच दिन के अभियान में बंद कर दिया जायेगा।

ये है प्लैनिंग

- रोडवेज ने पहले आरटीओ को दी थी 7क् डग्गामार बसों की सूची

- क्8 फरवरी को दी थी सात और डग्गामार बसों की लिस्ट

- आरटीओ इन डग्गामार बसों को पकड़ने के लिए पांच दिन का चलायेगा अभियान

- पांच दिन के अभियान में तीन टीमें पकड़ेंगी डग्गामार बसें

- आरटीओ के मुताबिक रोडवेज की ओर से दी गई पहली 7क् डग्गामार बसों में से ब्7 बसें पकड़ी जा चुकी हैं।

- शेष डग्गामार बसों को पकड़ने की कार्रवाई करेगा आरटीओ

- आरटीओ संग कार्रवाई को अंजाम देगी पुलिस