छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र होली के त्योहार में मात्र एक दिन शेष है। वैसे तो ज्यादातर लोगों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी कर चुके हैं, लेकिन बाजार में अभी भी खरीदारी का सिलसिला जारी है। खासकर कपड़ा बाजार में अभी भी जमकर खरीदारी हो रही है। अबीर-गुलाल खेलने के लिए लोग खासतौर पर सफेद कुर्ता-पायजामा की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा टोपी, मास्क, इत्यादि की भी डिमांड अच्छी-खासी है। साकची मार्केट गारमेंट शॉप के प्रोपराइटर मकसूद आलम ने बताया कि होली में सबसे ज्यादा सफेद कुर्ता-पायजामा की डिमांड रहती है। इस बार प्लेन के साथ डिजाइनर कुर्ते-पायजामे की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। अभी भी खरीदारी के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

डिमांड में स्वीट्स भी

होली में स्वीट्स और ड्राइ फ्रूट्स की भी डिमांड रहती है। इसे देखते हुए छोटे-बड़े दुकानों में मिठाई खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर दूध-खोवा से बने आइटम्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। होली के मद्देनजर मिठाइयों का अतिरिक्त स्टॉक भी दुकानों में उपलब्ध है। मानगो स्थित मिठाई दुकानदार पंकज कुमार का कहना है इस वर्ष होली के लिए हमने स्वीट्स के कुछ अलग व खास आइटम्स लेकर आए हैं। इसमें चॉकलेट गुजिया तथा खोवा गुजिया की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गिफ्ट पैकेट की भी अच्छी खासी डिमांड है।

कुर्ता पायजामा की कीमत

कुर्ता पायजामा ( बच्चा ) 200-500 रुपए

कुर्ता पायजामा ( बड़ा ) 400 -2000 रुपए

कुर्ता पायजामा (बुजुर्ग ) 400-2000 रुपए

टी शर्ट 300-800 रुपए

स्वीट्स की कीमत

चॉकलेट गुजिया 480 रुपए केजी

खोवा गुजिया 340 रुपए केजी

मालपुवा गुजिया 340 रुपए केजी

काजू पेकोड़ा 1200रुपए केजी

लच्छा रबड़ी 400 रुपए केजी

मिठाइ गिफ्ट पैकेट 190 से 2500 रुपए केजी