- बारह साल बाद नासिक में लगा है कुंभ, पूमरे भी करेगी विशेष व्यवस्था

PATNA: हमारी संस्कृति में कुंभ का बड़ा महत्व है। पूरे में देश के लोगों में इसके प्रति आस्था है। यहां तक कि परदेश बसने वाले लोग भी कुंभ में स्वदेश वापस आते हैं। इस बार का सिंहस्थ कुंभ महाराष्ट्र के नासिक में हो रहा है। बताया गया कि लगभग बारह साल बाद नासिक में कुभ लग रहा है। यह कुंभ मेला क्ब् जुलाई से फ्0 सितंबर तक चलेगा।

अभी कुंभ जाने वालों को होगी निराशा

ईटारसी में आरआरआई जलने के कारण मुंबई को ओर जाने वाली कई गाडि़यों को क्म् जुलाई तक के लिए कैंसिल किया गया है। इस कारण से बिहार से कुंभ के लिए नासिक जाने वाले को निराशा हाथ लग सकती है। वैसे पूमरे के सीपीआरओ एके रजक ने बताया कि कुंभ के लिए स्पेशल गाडि़यां चलाने की योजना है। जल्द ही मुख्यालय से इसकी घोषणा की जाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल रेलवे की ओर से भी इसके लिए कई अरेजमेंट किया गया है। साथ ही कुंभ के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे कई लोकल ट्रेने भी चलायेगीं। ये ट्रेनें कई हाल्ट और छोटे स्टेशनों पर भी रुकेंगी। मालूम हेा कि कुंभ मेले के दौरान स्टेशन के अलावा सेंट्रल रेलवे ने मंदिरों में भी आरक्षित टिकट अवेलेबल कराया जाएगा।