JAMSHEDPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से सांतरागाछी और चेन्नई के बीच 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। इस संबंध में रेलवे द्वारा सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई से 27 सितंबर तक होगा। ट्रेन संख्या 06057 सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार की रात 11.50 बजे सांतरागाछी से खुलेगी जो शनिवार की सुबह 5.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06058 चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन हर बुधवार की दोपहर 3.15 बजे खुलेगी जो अगले दिन शाम 7 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। 15 अगस्त को ट्रेन चेन्नई से सुविधा स्पेशल (ट्रेन नंबर 82614) बनकर उसी समय और स्टॉपेज के हिसाब से चलेगी।

यहां-यहां होगा ठहराव

यह ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भूवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ले, समालकोट, राजमुंड्री, एलुरु, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर और गुडूर स्टेशन पर रुकेगी।

आज हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 5.30 बजे सुबह खुलेगी

लिंक ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लगातार दूसरे ट्रेनों का परिचालन विलंब से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने निर्धारित समय रात 11.55 बजे खुलने के बजाय दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे खुल रही है। इस क्रम में 28 जून की रात 11.55 बजे खुलने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 29 जून की सुबह 5.30 बजे खुलेगी। दूसरी ओर ट्रेन संख्या 02192 सांतरागाछी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन भी गुरुवार की रात अपने निर्धारित समय 8.40 बजे खुलने के बजाय देर रात 2.30 बजे खुली।

अहमदाबाद-हावड़ा नौ घंटे देर से पहुंची

अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से गुरुवार को टाटानगर स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन आने का समय सुबह 9.30 बजे है। लेकिन यह ट्रेन शाम को 5.20 बजे आई। वहीं उत्कल एक्सप्रेस करीब दो घंटा विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय गुरुवार की शाम 8.20 बजे है। लेकिन यह ट्रेन गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।

कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रेल महाप्रबंधक कार्यालय गार्डेनरीच में एसडीजीएम स्तरीय 63वें रेलवे सप्ताह का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर सिविल डिफेंस के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खड़गपुर रेलमंडल के पीवी राव, एन रमना, टाटानगर के सीनियर डीईई संतोष कुमार, बंडामुंडा के सीके बोस, केजीपीडब्ल्यू के लाइब्रेरियन रंजन कुमार और बीकेएससी के क्रेन चालक असित बनर्जी को पुरस्कृत किया गया।