JAMSHEDPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के मद्देनजर टाटानगर से काचेगुड़ा के बीच 13 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेनों का परिचालन 6 अगस्त से 30 अक्टूबर तक के लिए होगा। टाटानगर-काचेगुड़ा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार की रात 10.50 बजे टाटानगर से खुलेगी और गुरुवार की सुबह 5 बजे काचेगुड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1 बजे काचेगुड़ा से खुलेगी जो दूसरे दिन शाम 7.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी

चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जारोली, केंदुझारगढ़, सुकिंदा रोड, नारज मार्थापुर, भूवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, सिम्हाचलम, दुव्वाडा अनकापल्ली, सामलकोट, राजमुंड्री, टाडेपल्लीगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा, गुंटूर, पिदुगुरुल्ला, मिरयालागुड़ा, नालगोंडा और मलकाजगिरी।

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 27 से

उधर, श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर-जसीडीह-टाटानगर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 जुलाई से 25 अगस्त तक किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। टाटानगर से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ 27 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह जसीडीह से बुधवार व शनिवार को छोड़ ट्रेन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी।

रेल अधिकारियों को कूलर

टाटानगर स्टेशन पर बने कार्यालयों में अधिकारियों को गर्मी से निजात के लिए गुरुवार को कूलर लगाया गया। चार कूलर टीटीई रेस्ट रुम में लगाया गया है। जबकि एक कूलर पार्सल विभाग, एक कूलर सीआई कार्यालय सहित दो अन्य कूलर दो अन्य कार्यालय में लगाया गया है।