सबसे बड़ा स्‍टंट एक्‍सप्‍लोसन

जेम्‍स बांड सीरीज की अगली फिल्‍म स्‍पेक्‍टर का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। फिल्‍म के एक प्रमुख सीन में काफी बड़ा स्‍टंट शूट किया गया है। जिसमें कि भारी मात्रा में विस्‍फोटक यूज किया गया है। यह सीन 28 जून 2015 को मोरक्‍को में शूट किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो इसमें तकरीबन 8418 लीटर ईंधन और 33किग्रा विस्‍फोटक लगाया गया था। हालांकि इस शूट की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह विस्‍फोट दतना तेज था कि, आग की लपटें सैकड़ों मीटर ऊंची उठ गईं थी।

स्‍पेशल इफेक्‍ट का धमाका

चीन के बीजिंग शहर में बुधवार को इस रिकॉर्ड का एनाउंसमेंट किया गया। फिल्‍म प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली, डेनियल क्रेग और ली सेडक्‍स ने रिकॉर्ड सर्टिफिकेट को एसेप्‍ट किया। हालांकि इस सीन के पीछे क्रिस कोरबोल्‍ड का अहम रोल है। क्रिस इस फिल्‍म के स्‍पेशल इफेक्‍ट सुपरवाइजर हैं, इन्‍होंने ही इतने बड़े एक्‍सप्‍लोसिव सीन की डिमांड रखी और उसे सफलतापूर्वक पूरा भी किया। इस मौके पर फिल्‍म प्रोड्यूसर बारबरा ने कहा कि, उन्‍हें काफी खुशी है कि स्‍पेक्‍टर फिल्‍म का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया। क्रिस कोरबोल्‍ड को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। फिल्‍म हिस्‍ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk