जापान के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे किसी व्यक्ति की बोलने की क्षमता को एकदम से रोका जा सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि स्पीच-जैमर के नाम का यह उपकरण अधिक बोलने वालों को एकदम से खामोश कर सकता है चाहे वे किसी बैठक या फिल्म के दौरान शोर कर रहे हों या फिर लाइब्रेरी में फोन पर ऊंचे स्वर में बात कर रहे हों।

समाचार पत्र 'द डेली टेलीग्राफ' में छपी खबर के अनुसार इस उपकरण को बनाने वालों ने मनोवैज्ञानिकों की इस खोज का फायदा उठाया है कि जब आप ही के शब्द केवल एक सैकेंड की देरी के बाद दोहराए जाते हैं तो आप बात करने में लगभग अक्षम हो जाते हैं।

कैसा है यह उपकरण

इस नए यंत्र का आविष्कार टोकियो के नेश्नल इंस्टीटयूट ऑफ एडवांस्ड साइंस एंड टेक्नोलोजी के शोधकर्ता कजुतका कुरीहरा और ओचानोमिजू यूनिवर्सिटी के प्रो कोजी सुकाडा ने किया है।

इस उपकरण को हाथ में पकड़ा जा सकता है। इसमें एक माइक्रोफोन और स्पीकर है जो बोलने वाले की आवाज को रिकार्ड करता है। वैज्ञानिक बताते हैं कि ये इस आवाज को स्पीकर को भेज देता है और इसे 0.2 सैकेंड की देरी के बाद दोबारा सुनाता है। माइक्रोफोन और स्पीकर की एक दिशा होती है और दूर से ही इसे बंदूक की तरह बोलने वाले की तरफ ताना जा सकता है।

International News inextlive from World News Desk