एक क्लिक पर मिलेगी एसपीआर की जानकारी

पोस्टल डिपार्टमेंट के सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पोस्ट्स आलोक ओझा ने बताया कि स्पीड पोस्ट के लिए तीन कैटेगरी में सुविधाएं दी गई हैं। यह सारी सुविधाएं ऑन लाइन हैं। इसके लिए कस्टमर्स को http://www.indiapost.gov.in साइट पर जाना होगा। साइट पर जाते ही कस्टमर को टूल्स ऑप्शन में जाना होगा। उसके बाद स्पीड पोस्ट रेट कैलकुलेटर का ऑप्शन दिखाई देगा।

फिलअप करते ही मालूम हो जाएगा रेट

उन्होंने बताया कि अगर कस्टमर को डोमेस्टिक स्पीड पोस्ट करना है तो स्पीड पोस्ट डोमेस्टिक पर क्लिक करके अपनी वस्तु का वेट सबमिट करना होगा। इसके अलावा किलोमीटर फिलअप करना होगा। इसके फिलअप करते ही रेट मालूम हो जाएगा। अगर किसी को 20 ग्राम वस्तु को 0-200 किलोमीटर तक (लोकल) में कहीं स्पीड पोस्ट करना है तो इसके लिए 28 रुपए चार्ज पे करने होंगे। इसमें पोस्टेज के 15 रुपए, प्रूफ ऑफ डिलीवरी के 10 रुपए और सर्विस टैक्स 3.09 रुपए शामिल हैं।

किलोमीटर              सर्विस टैक्स

0-200 किमी.        3.09 रुपए     

201-1000 किमी.    5.56 रुपए

1001-2000 किमी.  5.56 रुपए

एवब-2001 किमी.   5.56 रुपए

प्रूफ ऑफ डिलीवरी चार्ज - 10 रुपए

नोट- वस्तु के वजन और किलोमीटर के हिसाब से पोस्टेज चार्ज बढ़ेंगे।

कस्टमर्स अपनी सुविधा के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट के साइट पर जाकर स्पीड पोस्ट के कैटेगरी वाइज रेट जान सकते हैं। इसके लिए यह सुविधा दे दी गई है।

आलोक ओझा, एसएसपी, पोस्टल डिपार्टमेंट