Full musti का है इंतजाम

समर वेकेशन नजदीक आने के साथ ही बच्चे छुïिट्टयों के दौरान धमाल करने की प्लानिंग में जुट गए हैं। स्पोट्र्स के साथ-साथ डांस और म्यूजिक क्लासेस में एडमिशन के लिए भागदौड़ स्टार्ट हो गई है। समर के दौरान बच्चों के लिए फुल मस्ती का इंतजाम करने के लिए कई जगहों पर तरह-तरह के स्पेशल पैकेज की शुरुआत की गई है।

Summer मस्ती की तैयारी
बच्चों के लिए साल का सबसे फेवरेट मंथ, स्टडी की कोई टेंशन नही, सिर्फ मस्ती और धमाल। समर वेकेशन की मस्ती को और भी बढ़ाने के लिए बच्चे और पैरेंट्स जी-जान से जुट गए हैं। लंबी छुïिट्टयों के दौरान बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट के इंतजाम के साथ-साथ उन्हे कुछ नया सिखाने की तैयारी भी की जा रही है। कई बच्चे अपनी पसंद के अनुसार स्वीमिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, म्यूजिक, डांस जैसे प्रोग्र्राम्स में एडमिशन ले रहे हैं। सिटी के डिफरेंट स्कूल्स, सोशल ऑर्गनाइजेशन्स और म्यूजिक व डांस इंस्टीट्यूट्स द्वारा समर कैंप्स ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं।

Swimming की है demand
समर के दौरान खुद को कूल और फिट रखने के लिए स्वीमिंग से बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता। सिटी के बच्चे भी शायद इस बात को बखूबी जानते हैं। समर वेकेशन के दौरान बच्चों के बीच सबसे ज्यादा डिमांड स्वीमिंग क्लासेस ज्वाइन करने की है। जेआरडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्टार्ट किए जा रहे समर कैंप में सबसे ज्यादा एप्लीकेशन स्वीमिंग के लिए आ रहे हैं। टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर चाल्र्स ब्रोमियो ने कहा कि गल्र्स और ब्वॉयज दोनों के बीच स्वीमिंग की काफी डिमांड है। उन्होंने बताया कि अब तक स्वीमिंग के लिए 165 एप्लीकेशन आ चुके हैं और ये संख्या हर रोज बढ़ रही है।

Horse riding है attraction
कई जगहों पर बच्चों के लिए स्पेशल पैकेज की शुरुआत की जा रही है। इनमें बच्चों के लिए स्पोट्र्स से लेकर आर्ट एंड क्राफ्ट ट्रेनिंग तक का अरेंजमेंट किया गया है। शेन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 11 मई से स्टार्ट किए जा रहे समर कैंप में हार्स राइडिंग, स्वीमिंग, बास्केटबॉल, पपेट मेकिंग, कंप्यूटर गेम्स जैसे इंतजाम किए गए हैं। स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट डिपार्टमेंट के प्रवीर शॉ ने बताया कि बच्चों में हॉर्स राइडिंग का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Dance and music है all time favourite
बात मस्ती की हो तो बगैर डांस और म्यूजिक के यह अधूरा सा लगता है। समर वेकेशन के दौरान अपने डांसिंग स्किल्स को निखारने के लिए बच्चे डांसिंग क्लासेज ज्वाइन कर रहे है। सिटी में मौजूद डिफरेंट डांसिंग स्कूल्स द्वारा समर स्पेशल क्लासेज चलाए जा रहे है। कदमा स्थित डांसिंग स्कूल रिदम की अर्चना ने बताया कि वेकेशन के दौरान बच्चे वेस्टर्न और इंडियन डांसिंग सीखने के लिए इंट्रेस्ट शो कर रहे है। उन्होंने बताया कि समर वेकेशन के दौरान बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेज ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।

 

'समर वे·ेशन ·े दौरान बच्चों ·े लिए स्पेशल अरेंजमेंट ·िए गए हैं। बच्चे अलग-अलग स्पोट्र्स में हिस्सा लेने ·े लिए फार्म भर रहे हैं। स्वीमिंग और ·्रि·ेट ·ी अच्छी डिमांड है.'
-चाल्र्स ब्रोमियो, सीनियर मैनेजर, टाटा स्टील स्पोट्र्स

'मुझे स्वीमिंग ·ाफी पसंद है। मैं समर वे·ेशन ·े दौरान स्वीमिंग ·ी ट्रेनिंग लूंगी.'
-·िरण, स्टूडेंट

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in