ज्यादा से ज्यादा लोगों को सफर कराने का इरादा

स्पाइस जेट एयरलाइन ने आज सुबह लिमिटेड सीटों के लिए एक रुपये किराये वाली स्कीम को घोषित किया है. अगर आज से लेकर वेडनसडे को आप बुकिंग कराते हैं तो आपकी हवाई यात्रा मात्र एक रुपये में पूरी हो सकती. इस एक रुपये पर आपको टैक्स और अन्य चार्जेस देने होंगे. लेकिन कंपनी का इरादा डोमेस्टिक एविएशन मार्केट में इतने लोगों को सफर कराने की है जितना पहले कभी न हुई हो. वहीं आज से नौ साल पहले एयर डेक्कन पहली ऐसी भारतीय एयरलाइन बनी थी जिसने 'एक रुपये' किराये की स्कीम लॉन्च की थी. आज स्पाइस जेट ने एक बार फिर इस प्रोमोशन को शुरू किया है.

खतरनाक साबित होगा

एक इंग्लिश वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, आज स्पाइस जेट ने यह बड़ा कदम उठाया है. माना जा रहा है कि स्पाइस जेट देश में उड़ने के लिए तैयार एयर एशिया इंडिया को टक्कर देने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है. एयर एशिया इस तरह के प्रोमोशन के लिए मशहूर है और वह इस प्रकार के कदम उठाने में बिल्कुल संकोच नहीं करेगी. स्पाइस जेट के नये मुख्य कॉर्मशियल अधिकारी कनेसवसन एविलि ने आज ही पद को संभाला है. कनेसवसन एयर एशिया के साथ पहले काम कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि स्पाइस जेट ही नहीं आने वाले समय में इंडिगो और गोएयर के बाद एयर इंडिया और जेट भी 'एक रुपये' की इस स्कीम में कूद सकते हैं. यदि ऐसा होता है कि तो घरेलू एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए यह खतरनाक साबित होगा.

और कौन से ऑफर्स मौजूद

स्पाइस जेट ने आज सुबह बयान जारी कर कहा कि 1 रुपये ऑफर के अलावा यात्रियों के लिए 799 और 1,499 रुपये किराये का ऑफर भी मौजूद है. सीमित सीटों के लिए ग्राहकों को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2014 के बीच बुकिंग करानी होगी. इस टिकट पर 1 जुलाई 2014 से 28 मार्च 2015 के बीच यात्रा करनी होगी. कंपनी के अधिकारी ने बयान में कहा, 'हम भारतीय बाजार में डिस्काउंट फेयर पेश करने के मामले में सबसे आगे हैं. यहां ऐसे कई लोग हैं जो यात्रा की योजना और टिकट बुकिंग पहले ही करा लेते हैं.'

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk