फोन में है 3जी कॉलिंग और जी सेंसर्स जैसे फीचर

फोन 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी और 32जीबी एक्सटरनल मेमोरी तक सर्पोट दिया है. कंपनी 2जीबी की स्टोरेज स्पाइस क्लाउड भी दे रही है. फोन को 3जी ड्यूल सिम(जीएसएम), ब्लूटूथ 3.0, वाइ-फाइ, एचएसपीए जैसे फीचर्स अच्छी कनेक्टिविटी देता है.

स्क्रीन है ओजीएस टेक्नोलॉजी से लैस

यह स्मार्टफोन ओजीएस टेक्नोलॉजी को यूज करके बनी है. इस टेक्नोलॉजी से स्क्रीन साइज की थिकनेस कम हो जाती है. फोन में 4 इंच की ओजीएस स्क्रीन है.

कैमरा कर सकता है खुश

कंपनी ने इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. फोन में एलइडी फ्लेश भी अवेलेबल है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है.

बैटरी चलेगी 170 घंटे तक

कंपनी ने इस फोन में 1350mAh की बैटरी लगाई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 170 घंटे तक चल सकती है. स्टेंडबाई टाइम का मतलब है कि इस फोन को फुल चार्ज करके छोड़ दिया जाए तो यह फोन 170 घंटे बाद डिस्चार्ज होगा. यह फोन 4.5 घंटे का टॉकटाइम देता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk