इस डिवाइस में मिल रही है 5इंच की स्क्रीन. इस डिवाइस में मिल रहा है प्रीलोडेड बीबीएम, चार लॉन्चर एप्स और फोन अनलॉक करने के 8 यूनीक ऑप्शंस. ये फोन काम करता है 4.2जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर. इस फोन में मिल रही है 4जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसके अलावा इसमें मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1.3मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन की 1,800 एमएएच बैटरी इसे देती है 4घंटे का टॉक टाइम.    

स्मार्ट फ्लो मेटेल 5एक्स की वैसे तो प्लास्टिक बॉडी है पर उसका रियर पैनल मेटल से बना हुआ है. इस फोन में फ्लिप-टू-म्यूट, पावर सेवर और वॉइस अनलॉकिंग जैसे सॉफ्टवेयर फीचर्स हैं.

ये फोन अर्बन यूथ और उन लोगों के लिए एकदम पर्फेक्ट है जो कम पैसों में भी स्टाइल कोशंट तलाशते हैं. इस फोन में मिलेगा फंक्शनैलेटी, स्टाइल और एंटरटेंमेंट का पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन.

स्पाइस रिटेल ने ये भी बताया कि वो इसी महीने के आखिरी तक मेटेल सिरीज के दो नए मॉडल्स मेटल 4एक्स और मेटल 3.5एक्स को लॉन्च करेगी.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive