200 करोड़ रुपये है बकाया
डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा है कि वह बुधवार तक एक महीने से अधिक की अग्रिम टिकटों की बुकिंग बंद करे. इस बीच, स्पाइसजेट पर अपना शिकंजा कसते हुए हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उसे 'कैश ऐंड कैरी' के अंतर्गत डालने पर विचार कर रहा है. स्पाइसजेट पर हवाईअड्डा परिचालक का 200 करोड़ रुपए का बकाया है. यदि विमानन कंपनी अपने बकाया पर बैंक गारंटी देने में विफल रहती है तो एएआई उसे नकदी दो और परिचालन करो के तहत ला सकता है. जिससे नागर विमानन मंत्री गजपति राजू ने भी पिछले सप्ताह घरेलू एयरलाइन की वित्तीय सेहत पर चिंता भी जताई थी.

310 करोड़ रुपये का घाटा
विशेषज्ञों की माने तो स्पाइसजेट को किंगफिशर जैसीसमस्या से बचने के लिए तत्काल कदम उठाना बहुत जरूरी है. जुलाई-सितंबर की तिमाही में स्पाइसजेट को 310 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. यह लगातार घाटा होने की यह पांचवीं तिमाही है.बजट एयरलाइन ने बड़े पैमाने पर उड़ानों को ऐसे समय में रद्द किया है जब नागर विमानन महानिदेशालय उसे अग्रिम बुकिंग के मामले में अपने निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk