ऐसी है जानकारी
खबर है कि स्पाइसजेट ने इस बार अपनी टिकट रद्द करने के शुल्क में करीब 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढोतरी को  लेकर बताया गया है कि ये बढ़े हुए शुल्क अगले महीने से लागू कर दिए जाएंगे। इसका मतलब ये है कि अगर फरवरी के महीने से आपको स्पाइसजेट की टिकट को कैंसल कराना है तो उसके लिए आपको निर्धारित शुल्क से 100 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

ऐसी हैं पुरानी दरें
गौरतलब है कि गुड़गांव स्थित यह विमानन कंपनी फिलहाल अभी अपने घरेलू टिकट को रद्द करने के लिए 1800 रुपये का शुल्क लगाती है। वहीं इसके इतर अंतरराष्ट्रीय बुकिंग को रद्द करने के लिए 2250 रुपये का शुल्क कंपनी की ओर से लिया जाता है।

कंपनी की ओर से बताया गया
इस बारे में कंपनी के एक बयान में यह बताया गया है कि कंपनी की ओर से संशोधित शुल्क एक फरवरी से लागू किया जाएगा। यह क्रमश: 1899 रुपये और 2349 रुपये तक रहेगा। ऐसे में अब अगर आप भी इस कंपनी से अपनी टिकट को कैंसल कराने की उम्मींद में बैठे हैं, तो आज का दिन आपके लिए आखिरी होगा पुराने दर पर शुल्क चुकाने का।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk