- सीसीएसयू में सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे पूर्व ओलंपियन

- विश्वविद्यालय स्तर बच्चों के हुनर को मिले बढ़ावा

Meerut। देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है। यूनिवर्सिटी स्तर पर छात्रों को अपने कॅरियर और हुनर के बारे में पता चलता है, ऐसे में जरूरी है कि विवि स्तर पर स्पो‌र्ट्स को अलग स्ट्रीम के रूप में शामिल किया जाए। यह बात पूर्व ओलंपियन ब्रिगेडियर लाभ सिंह ने कही।

'खेलों के आयोजन हों'

यूनिवर्सिटी की स्पो‌र्ट्स काउंसिल व डिपार्टमेंट ऑफ स्पो‌र्ट्स के तत्वावधान में मंगलवार को हुए मिशन ओलंपिक द्रो यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स पर आयोजित हुए नेशनल सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स स्पो‌र्ट्स को आज भी प्राथमिकता नहीं देते हैं। इस वजह से अच्छे खिलाड़ी तैयार नहीं हो पा रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी मेडल जीतने के उद्देश्य से आते हैं। जबकि स्वास्थ और फिटनेस के लिए खेलों का आयोजन भी होना जरूरी है।

'बच्चों के हुनर को पहचानें'

उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय स्तर पर बच्चों के हुनर को पहचान कर उसे आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि वह उस खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाए। वहीं विवि स्तर पर स्पो‌र्ट्स का भी अलग स्ट्रीम होना चाहिए। बच्चों को मल्टी गेम में आगे आना चाहिए।