- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया खिलाडि़यों का सम्मान

LUCKNOW: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को खिलाडि़यों का सम्मान किया गया। इस मौके पर एशियन गेम्स इंचियोन में रेसलिंग में ब्रांज मेडल जीतने वाले नरसिंह यादव को क्भ् लाख रुपए का चेक दिया गया। इसके अलावा ख्00म् में एशियन गेम्स दोहा में विश्वास भार्मा को तीरंदाजी में ब्रांज मेडल हासिल करने के लिए छह लाख रुपए और एशियन गेम्स इंचियोन में पार्टीसिपेट करने के लिए सुरेश पटेल को भ् लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। खिलाडि़यों को खेल सचिव भुवनेश कुमार ने सम्मानित किया। इस मौके पर खेल निदेशक डा। आरपी सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल बनौधा, आरएसओ एल आर पटेल और यूपी ओलम्पिक संघ के सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद नरसिंह यादव ने बताया कि उनका अगला टारगेट ख्0क्म् में रियो में होने वाले ओलम्पिक गेम्स हैं। खेल सचिव भुवनेश कुमार ने बताया कि बीते क्8 अक्टूबर को प्रदेश भर के खिलाडि़यों का सम्मान मुख्यमंत्री आवास पर किया गया था। वहां पर जो खिलाड़ी नहीं पहुंच सके थे, उन्हें आज सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्पो‌र्ट्स कॉलेज में फ्लड लाइट के लिए धनराशि सेंशन की जा चुकी है। जल्द ही वहां पर नया टर्फ भी बिछाया जाएगा।