- जैसे ही टीम ड्रेसिंग रूप में पहुंची लोगों ने रायडू को बधाई देना शुरू कर दिया

LUCKNOW: जैसे ही टीम ड्रेसिंग रूप में पहुंची लोगों ने रायडू को बधाई देना शुरू कर दिया। बड़ौदा के इस खिलाड़ी का सेलेक्शन आस्ट्रेलिया में होने वाले व‌र्ल्ड कप ख्0क्भ् के लिए चुनी गई टीम इंडिया के लिए किया गया है। बड़ौदा के यह खिलाड़ी है अम्बाती तिरूपति रायडू। डा। अखिेलश दास स्टेडियम में यूपी और बड़ौदा का मुकाबला खेला जा रहा है। रायडू बड़ौदा की ओर से खेल रहे हैं। जब उनके सेलेक्शन की खबर आई, उस समय बड़ौदा की टीम फील्डिंग कर रही थी। खुद रायडू को भी नहीं पता था कि उन्हें व‌र्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है। रोज की तरह वह फील्ड में साथियों से बात करते हुए इस टीम को जीतने के बारे में डिसकशन कर रहे थे। बीच-बीच में किसी खिलाड़ी का नाम लेकर उसे बकअप करते। इसी दौरान फील्ड पर डि्रंक्स के दौरान उन्हें यह खबर पता चली। उसी समय से उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई थी। उसके बाद जैसे ही आज का मैच खत्म हुआ नहीं कि ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाडि़यों के साथ अपनी खुशी सेलीब्रेट की। ड्रेसिंग रूम में मोबाइल से टीम ने उनके साथ फोटों खिचाई। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि शाम को आज उन्हें पार्टी देनी होगी। हालांकि रायडू के प्रशंसक काफी देर तक उनके ड्रेसिंग रूम से बाहर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब वह कमरे के बाहर निकले तो सीधे जाकर बस में बैठ गए। ऑटोग्राफ मांगने गए तमाम स्टूडेंट्स को उन्होंने मना कर दिया। सोमवार को बल्लेबाजी करने उतरे अम्बाती रायडू ने ब्फ् मिनट पिच पर बिताए। लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। ख्भ् गेंदों में 8 रन बना सके। यूपी के अमित मिश्रा की गेंद पर उन्होंने एक आसान कैच आरिश आलम को दे दिया।