-नेल्को स्पो‌र्ट्स और एटीई कर रही एथलेटिक्स स्पो‌र्ट्स गुड्स सप्लाई

-व‌र्ल्ड की 4 बड़ी कंपनियों में एक है नेल्को, विश्व भर में फेमस है मेरठ की डिस्कस

आई स्पेशल

अखिल.कुमार

Meerut । एथलीट चाहें अमेरिका का हो, या फिर आस्ट्रेलिया का। डिस्कस तो मेरठ की ही चाहिए। 1992 से मेरठ की डिस्कस समेत एथलीट गुड्स की डिमांड ओलंपिक गेम्स में है। नेल्को स्पो‌र्ट्स 1982 से एथलेटिक्स स्पो‌र्ट्स गुड्स की सप्लाई व‌र्ल्ड में कर रहा है। विश्व की चार बड़ी कंपनियों में शामिल नेल्को रियो ओलंपिक में एथलेटिक्स इम्प्लीमेंट सप्लाई कर रहा है। एक अन्य कंपनी आनंद टै्रक एंड फील्ड (एटीई) भी रियो ओलंपिक में डिस्कस सप्लाई कर रही है।

आईएएएफ से मिला एप्रूवल

नेल्को स्पो‌र्ट्स के डायरेक्टर अंबर आनंद ने बताया कि कंपनी के एथलेटिक्स इम्प्लीमेंट (इक्यूपमेंट) इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) से प्रमाणित हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपिक से पहले टेक्निकल कमेटी ने विश्वभर के विभिन्न स्पोटर््स फेडरेशन से इक्यूपमेंट का डेटा एकत्र किया और विश्व की 4 बड़ी कंपनियों को सप्लायर के तौर पर चुना गया जिसमें मेरठ की नेल्को स्पो‌र्ट्स शामिल है। इसके बाद कंपनी ने रियो ओलंपिक में करीब 10 हजार डॉलर के एथलेटिक्स गुड्स की सप्लाई की है। तो करीब 60 हजार डालर का गुड्स ट्रेनिंग वेन्यू के लिए भेजा है। एक अन्य एटीई कंपनी द्वारा करीब 8 हजार डालर के एथलेटिक्स गुड्स को रियो ओलंपिक में भेजे है।

मेरठ के डिस्कस यूज

अंबर आनंद का कहना है कि यहां कितने की सप्लाई कर रहे हैं ये बड़ा इश्यू नहीं है बल्कि बड़ी बात यह है कि मेरठ की कंपनी ओलंपिक में एथलेक्टिस इक्यूपमेंट सप्लाई कर रही है। मोस्टली अमेरिकन प्लेयर्स मेरठ की डिस्कस को यूज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे डिस्कस, शॉट पुट, हैमर थ्रो की सप्लाई रियो ओलंपिक में की है। आनंद का कहना है कि ट्रैक एंड फील्ड इक्यूपमेंट में देश की नंबर वन नेल्को कंपनी ने सर्वप्रथम 1982 से नई दिल्ली में होने वाले एशियन गेम्स में इक्यूपमेंट सप्लाई किए हैं। तब से कंपनी हर ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ, व‌र्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप समेत व‌र्ल्ड क्लास गेम्स में सप्लाई कर रही है।

इक्यूपमेंट जो रियो पहुंचे

ब्राजील स्थित रियो डी जेनेरियो में मेरठ की नेलको स्पो‌र्ट्स मेल में 7.26 किग्रा शॉट, 2 किग्रा डिस्कस, 7.26 किग्रा हैमर की सप्लाई कर रहा है। वहीं फीमेल में 4 किग्रा शॉट, 1 किग्रा डिस्कस, 4 किग्रा हैमर की सप्लाई कर रहा है। एटीई रियो में डिस्कस की सप्लाई कर रहा है। एमडी अंबर आनंद ने बताया कि इंटरनेशनल टेक्नालॉजी के साथ एक्सर्ट के डायरेक्शन में एथलेटिक्स इक्यूपमेंट्स बनाए जा रहे हैं। खासकर डिस्कस के लिए व‌र्ल्ड फेमस नेल्को आईएएएफ एप्रूव्ड 8 मॉडल के डिस्कस बना रहा है तो वहीं डोमेस्टिक यूज के लिए 12 मॉडल मैन्यूफैक्चर कर रहा है। शॉट पुट के 4 मॉडल आईएएएफ एप्रूव्ड हैं तो वहीं हैमर के 4 मॉडल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैं। ट्रेनिंग वेन्यू में नेलको स्टार्टिग ब्लाक, हर्डल्स, जंप स्टैंडर्ड, वेर्टिकल जंपस, पोल वोल्ट लैंडिंग एरिया, जावेलिन्स, एसेसरीज को सप्लाई कर रहा है।

---

एक नजर में

-नेल्को ने 10 हजार डालर के ओलंपिक इक्यूपमेंट और 60 हजार डालर के ट्रेनिंग वेन्यू इक्यूपमेंट किए सप्लाई। एटीई ने करीब 8 हजार डालर के ओलंपिक इक्यूपमेंट सप्लाई किए।

-ओलंपिक टेक्निकल कमेटी ने विश्व की 4 कंपनियों से मेरठ की एक कंपनी नेल्को स्पो‌र्ट्स को चुना।

-क्रिकेट के अलावा भी स्पो‌र्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग में मेरठ देश में अव्वल।

---

देश के साथ-साथ मेरठ के लिए यह गर्व की बात है कि नेलको स्पो‌र्ट्स रियो ओलंपिक में एथलेटिक्स इक्यूपमेंट सप्लाई कर रहा है। अमेरिकी समेत विश्व की विभिन्न कंट्रीज के एथलीट नेलको के प्रोडक्ट को प्रफर कर रहे हैं।

-अंबर आनंद, डायरेक्टर, नेलको स्पो‌र्ट्स

---

करीब 8 हजार डालर के ओलंपिक इक्यूपमेंट एटीई रियो ओलंपिक में सप्लाई कर रही है। 2012 में लंदन ओलंपिक और 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में कंपनी ने एथलेटिक्स इक्यूपमेंट की सप्लाई की है।

-आदर्श आनंद, डायरेक्टर, एटीई