Lucknow: एक बार फिर खेल की जगह मारपीट हुई। इस बार स्पोट्र्स कॉलेज में खिलाडिय़ों के बीच मारपीट हुई। एक खिलाड़ी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आनन-फानन में इस खिलाड़ी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
पानी के लिए हुई मार-पीट
कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कॉलेज में शनिवार को वॉलीबाल और फुटबाल प्लेयर्स में जमकर मारपीट हुई। यहां के खिलाडिय़ों ने बताया कि अभी कॉलेज में नाइंथ और इलेवंथ के एग्जाम्स चल रहे हैं। शनिवार को सुबह एग्जाम्स के बाद सभी खिलाड़ी पानी पीने पहुंचे। वहां पर पानी के लिए दो पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई।
मामला दबाने का किया प्रयास
इसी दौरान वॉलीबाल के प्लेयर्स 17 वर्षीय अंकित बालियान पर किसी ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अंकित फर्श पर गिरकर छटपटाने लगा। मुज्जफरनगर के अंकित बालियान को उसके दोस्त लेकर हॉस्पिटल भागे। इतना सबकुछ हो जाने के बाद कॉलेज में तैनात कोच मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने के बाद वो भी हॉस्पिटल भागे.
विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कालेज प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाने का काम शुरू हो गया। खिलाडिय़ों और वहां के स्टाफ के बयानों में विरोधाभास दिखाई पड़ा। कुछ खिलाडिय़ों ने बताया कि अंकित को चोट सीढिय़ों से गिरने से लगी है। जबकि खुद प्रिसिंपल अनिल बनौधा ने किसी तरह की लड़ाई से इंकार कर दिया और कहा कि आपसी खींचतान में जामेट्री बाक्स में रखा परकार (कम्पास) घुस गया.
इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में दो खिलाडिय़ों शक्ति सिंह और शाबाज को निष्कासित कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले को पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया है। सवाल उठता है कि दोनों को किस अरोप में निष्कासित किया गया.
बढ़ते जा रह हैं मामले
स्पोट्र्स कॉलेज प्रशासन से जुड़े तमाम कोचेस ने बताया कि यहां पर इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। क्रिकेट के प्लेयर फैज आलम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्वीमिंग पूल के किनारे मिला था। इसके अलावा एक बैडमिंटन खिलाड़ी को यहां के कोच ने बेदर्दी से मारा कि वह डर कर कॉलेज छोड़ कर भागने लगा.
बड़ी मुश्किल से उसकी वापसी हुई। सिर्फ इतना ही नहीं एक टूर्नामेंट के दौरान यहां आई गल्र्स टीम के साथ यहां के खिलाडिय़ों ने ना केवल अभद्रता की बल्कि उनके ऊपर बीयर और शराब भी फेंकी थी.