prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में चल रहे स्पोर्ट डे के दूसरे दिन विभिन्न खेलों को आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कैप्टन रविंदर अहलावत व एयर फोर्स स्कूल की प्रिंसिपल पी चंद्रावथी विष्णु के दीप प्रज्वलित किया। शुरुआत में रेड, यलो ब्लू हाउस की टीमों ने मार्च पास्ट किया। यलो हाउस की टीम 41 गोल्ड मेडल आर्जित करते हुए विजेता रही। ग्रीन हाउस की टीम 26 मेडल पाकर सेकंड व 24 गोल्ड के साथ ब्लू हाउस थर्ड प्लेस पर रही। टग ऑफ वार ब्वाय में रेड हाउस और ग्र‌र्ल्स में ग्रीन हाउस ने जीत हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डॉ डीएन तिवारी, चेयरमैन कौशल कुमार तिवारी उपस्थित थे। संचालन धनंजय पाण्डेय व एश्वर्य अग्रवाल ने किया।

जिम्नास्टिक 22 नवम्बर से

खेलगांव पब्लिक स्कूल की तरफ से सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का आयोजन 22 नवम्बर से शुरू हो रहा है। चैम्पियनशिप का समापन 25 नवम्बर को होगा। प्रतियोगिता में देश भर के 240 स्कूलों के करीब नौ सौ छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं। पहले दिन की प्रतियोगिता में वाल्टिंग टेबल, पैरलल बॉर्स, रोमन रिग्स, होरिजेंटल बार्स, पॉमेल हॉर्स और फ्लोर एक्सरसाइज आदि का आयोजन होगा। प्रतियोगिता दिन में 9 से शाम 5 बजे तक चलेगी। उक्त जानकारी आयोजक सचिव अनिल मिश्रा ने दी।