- पहले दिन हुए विभिन्न इवेंट्स में आईआईटी बीएचयू ने हासिल की जीत

VARANASI

आईआईटी बीएचयू के ऑल इंडिया स्पो‌र्ट्स इवेंट स्पर्धा का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबाल, टेबल टेनिस, हैंडबाल, बैडमिंटन व बालीवॉल की स्पर्धाएं हुई। आईआईटी बीएचयू ने लगभग सभी में जीत हासिल कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की। इसके पूर्व उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रही बतौर चीफ गेस्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन अंजुम चोपड़ा ने कहा कि कॉम्पटीशन बहुत जरुरी है। इसी से पता चलता है कि हमें कितना सुधार और करना है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिर्फ टाइम पास के लिए किसी प्रतियोगिता को ना खेलें, बल्कि जीतने के लिए खेलें।

 

कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर वर्तमान क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर शिखा पाण्डेय ने शिरकत की। इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन दिलीप टर्की ने कहा कि महिलाओं ने विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन किया है। स्पर्धा में शामिल हो रही सभी टीम ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो राजीव संगल, डीन प्रो असीम मुखर्जी, गेम्स एंड स्पो‌र्ट्स डॉ आर एस सिंह, स्पर्धा टीम के मेंबर्स शुभम दल्वी, महेश तेजावत, युगल अग्रवाल, प्रांजल आदि समेत शिक्षक और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।