राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

नॉर्दन स्पो‌र्ट्स अकादमी झूंसी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के सातवें दिन एथेलटिक्स में 100 मीटर, गोला फेंक के अलावा टेनिस बॉल क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मैच खेले गये।

100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पायल गुप्ता, आरती बिन्द द्वितीय और अंजलि यादव तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या मिश्रा प्रथम, नंदिनी द्वितीय और इशिता तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर मिनी बालक वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, आदित्य कुंवर सिंह द्वितीय और योगेंद्र प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 100 मी सब जूनियर बालक वर्ग में मो। तारीफ एवं राजकुमार यादव प्रथम, उत्कर्ष पांडेय द्वितीय व आर्यन सरोज तीसरे स्थान पर रहे। 100 मी जूनियर (अंडर - 14) बालक वर्ग में

प्रदीप यादव प्रथम, अवधेश बिन्द द्वितीय और सूरज मौर्या तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर जूनियर अंडर 17 वर्ग में मो ओसामा प्रथम, उत्कर्ष सिंह द्वितीय और दूधनाथ यादव तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर सीनियर वर्ग में मो बिलाल फ‌र्स्ट, आमिर खान सेकंड और सुनील कुमार थर्ड प्लेस पर रहे। गोला फेक जूनियर बालक वर्ग में सत्यम शुक्ला प्रथम, आशुतोष द्विवेदी द्वितीय और अंकुश पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। आज खेले गए टेनिस बॉल क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में त्रिवेणीपुरम झूंसी एकादश ने विद्या वाहिनी स्कूल को बेहद रोमांचक मुकाबले में 9 रनो से पराजित किया। यह जानकारी आयोजन सचिव इन्द्रनील घोष ने दी है।