PRAYAGRAJ: एसजेसी पैंथर्स ने एसजेसी टाइगर्स को 48 रन से हराकर सेंट जोसेफ कॉलेज प्रीमियर लीग जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली. सेंट जोसेफ मैदान पर बुधवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पैंथर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन (देवेश जोशी 52, वैभव 30, पलाश व सार्थक 23-23, नजफ मेंहदी तीन, सत्यजीत दो विकेट) बनाकर टाइगर्स को 20 ओवर में 151 रन (नजफ मेंहदी 50, कुशाग्र गुप्ता 36, मुज्तबा जैदी चार विकेट) पर सीमित किया. समापन समारोह में यूपीसीए की जूनियर चयन समिति के चयनकर्ता ताहिर अब्बास व पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने दोनों टीमों को ट्रॉफी दी. फुटबाल कोच शादाब रजा ने विशेष पुरस्कार दिए. तन्मय मालवीय बेस्ट बैट्समैन, मुज्तबा जैदी बेस्ट बालर एवं नजफ मेंहदी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस मौके पर अब्बास अली, जीशान अली, समीर मिश्र आदि मौजूद रहे.

ब्लू बेल स्कूल ने जीता खिताब

ब्लू बेल स्कूल ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को सात विकेट से हराकर मिर्जा रियाज अली अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली. लूकरगंज मैदान पर हुए फाइनल में विप्लव स्पोर्टिंग ने 20 ओवर में 129 रन बनाए. जवाब में ब्लू बेल ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन (शास्वत उपाध्याय 69 नाबाद) बना लिए.

चीफ गेस्ट फैयाज़ अहमद और स्पेशल गेस्ट शाहिद कमाल बब्लू ने पुरस्कार वितरित किए. शास्वत उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच, शास्वत प्रताप बेस्ट बैट्समैन, निखिल दुबे बेस्ट फील्डर, संदीप कुमार बेस्ट विकेट कीपर और सत्यम सागर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र पांडे एवं संचालन जावेद अहमद ने किया.

वर्मा स्पोर्ट्स को मिली जीत

वर्मा स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी ने कीडगंज अकादमी को चार विकेट से हराकर प्रथम एससी चौधरी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए. पराजित टीम के प्रणव सिंह की घातक गेंदबाजी (5-2-08-6) पर पानी फिर गया. सीआईसी मैदान पर बुधवार को हुए मैच में कीडगंज अकादमी ने 23.2 ओवर में 126 रन बनाए. जवाब में वर्मा स्पोर्ट्स ने 21.2 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बना लिए.

शाश्वत के खेल से विप्लव स्पोर्टिंग विजयी

शाश्वत प्रताप के अर्धशतक (65 नाबाद, 52 गेंद, नौ चौके) से विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने सुंदरपरी क्लब को 13 रन से हराकर शकीला बेगम अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक हासिल किए. दौलत हुसैन मैदान पर बुधवार को हुए मैच में विप्लव स्पोर्टिंग ने 20 ओवर में 139 रन (शाश्वत 65 नाबाद, कबीर सिन्हा 29, देवप्रयाग दो विकेट) बनाकर सुंदरपरी क्लब को 20 ओवर में 126 रन (देवप्रयाग व आशीष पटेल 30-30, सत्येंद्र 27, अक्षय तीन, प्रिंस दो विकेट) पर सीमित किया.

त्रिवेणी अकादमी ने उद्घाटन मुकाबला जीता

त्रिवेणी क्त्रिकेट अकादमी ने आशीष नेहरा क्त्रिकेट अकादमी 'ए' को 32 रन से हराकर अंडर-14 हॉट वेदर क्त्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया. डीपीएस मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में त्रिवेणी अकादमी ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन (अथर्व प्रजापति 62, सिद्धार्थ 40, आर्यन 39, रुद्राक्ष दो विकेट) बनाकर एएनसीए 'ए' को 24.5 ओवर में 148 रन (मुजक्किर 37, नितिन व सावन तीन-तीन विकेट) पर समेट दिया.