- एबीआईसी ग्राउंड में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: नगर उत्तर संभाग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को एग्लोबंगाली इंटर कालेज ग्राउड में किया गया। इस अवसर पर संभाग के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला मैच सीएवी इंटर कालेज और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज के बीच खेला गया। जिसमें सीएवी ने भारत स्काउट एंड गाइड को 2-0 गोल से हराया। दूसरा मैच एबीआईसी ओर केपी इंटर कालेज के बीच हुआ। मैच में एबीआईसी ने 2 गोल से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का तीसरा मैच जीआईसी और भारत स्काउट एंड गाइड के बीच खेला गया। इस मैच में जीआईसी की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 3-2 से मात दी। प्रतियोगिता के चौथे मैच में एबीआईसी और कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज की टीमों के बीच टक्कर हुई। इस मैच में एबीआईसी ने कुलभाष्कर आश्रम की टीम को 3-0 से पछाड़ते हुए मैच अपने नाम किया। पांचवा मैच सीएवी इंटर कालेज और जीआईसी की टीम के बीच हुआ। जिसमें जीआईसी को सीएवी ने 1-0 के गोल से हराया। इस अवसर पर बृजेश खरे, उमेश खरे, वेदराज पाल, रविशंकर यादव, रवीन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

बालिका वर्ग की विजेता

नगर उत्तर संभागीय फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का पहला मैच ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज और जीजीआईसी सिविल लाइंस के बीच खेला गया। जिसमें ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज की टीम ने 4-0 से जीत अपने नाम की। दूसरा मैच प्रयाग महिला विद्यापीठ और जीजीआईसी कटरा के बीच खेला गया। जिसमें प्रयाग महिला विद्यापीठ ने जीजीआईसी कटरा को 2-0 से हराया। फाइनल मैच प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कालेज और ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज के बीच खेला गया। जिसमें प्रयाग महिला विद्यापीठ की टीम ने ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज की टीम को 3-0 के अंतर से हराते हुए विजेता बनी। इस अवसर पर एबीआईसी के प्रिंसिपल स्वास्तिक बोस ने विजेता टीम को बधाई दी। मैच के दौरान गीता शाह, ममता, विनीता, सुमन वर्मा, लाल केशरी, उमेश खरे, बृजेश खरे, वेदराज पाल, रविशंकर, रवीन्द्र मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।