- गोरखपुर एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित किया गया सम्मान समारोह

- खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित

GORAKHPUR: खेल में परचम लहराने वाली प्रतिभाओं का रविवार को सम्मान किया गया। गोरखपुर एथलेटिक्स संघ की ओर से हुए आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट रियो ओलंपिक के डिप्टी चीफ द मिशन व यूपी ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कई खिलाड़ी हुए सम्मानित

यह सम्मान सैफ गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली हैंडबाल खिलाड़ी मंजूला पाठक, उज्ज्वला जाधव, लंबी कूद के राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांत यादव, एथलेटिक्स खिलाड़ी अंकिता सिंह व बबिता निषाद को मिला। गेस्ट्स का स्वागत जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एनडी सिंह सोलंकी व आभार ज्ञापन हैंडबाल कोच नफीस अहमद व संचालन मोहम्मद हमजा खां ने किया। प्रोग्राम के अंत में सभी ने केक काटकर आनंदेश्वर पांडेय को जन्मदिन की शुभकामना दी। इस दौरान ईश्वर चंद जायसवाल, फुरकान अहमद, फिरोज आरा, विश्वविजय सिंह, विनोद सिंह, राशिद कमाल, प्रभात पांडेय, एमके शर्मा, राजीत श्रीवास्तव, दीनानाथ, मोहम्मद अख्तर, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।

पदकों बढ़ाना ही लक्ष्य

रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के डिप्टी चीफ द मिशन आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि पदकों की संख्या बढ़ाना ही भारत का लक्ष्य है। सभी खेलों में भारत की पताका फहराए, इसके लिए दो माह पूर्व ही भारतीय टीम रियो ओलंपिक पहुंच जाएगी। वहां स्पेशल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने आशा जताई कि रियो ओलंपिक अन्य ओलंपिक से बेहतर होगा।