जिमनास्टिक्स डे पर मनाया जाएगा खेल उत्सव, हफ्ते भर चलेंगी प्रतियोगिताएं

ALLAHABAD: जिमनास्टिक्स डे का उत्सव मनाने के साथ खेल गांव पब्लिक स्कूल में हफ्ते भर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित आयोजित की जाएंगी। जिसमें सबसे पहले 36वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप प्रतियोकिता 25 से 27 जनवरी तक इलाहाबाद जिमनास्टिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, आजमगढ़ तथा कौशाम्बी सहित अन्य जनपदों के करीब 700 जिमनास्ट प्रतिभाग करेंगे। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके तहत आर्टिस्टिक, रिदमिक और ऐरोबिक प्रतियोगिताएं होंगी। 27 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा।

पुरस्कृत किए जाएंगे विजेता

इसी के तहत 30 व 31 जनवरी को जिमनास्टिक डे जूनियर नेशनल स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नेशनल स्पो‌र्ट्स एकेडमी द्वारा खेल गांव पब्लिक सकूल के प्रांगण में मेन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स वूमेन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक तथा रिदमिक जिमनास्टिक्स वर्गो में यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके लिए 8.5 लाख का स्कॉलरशिप निर्धारित की गई है।

खेल गांव पब्लिक स्कूल के संस्थान चेयरमैन राष्ट्रपति पदक प्राप्त डॉ। यूके मिश्र द्वारा विद्यार्थियों के लिए सिक्स गोल्डेन रूल्स अनुशासन की विशिष्ट मिशाल प्रस्तुत की गई है।