दिल्ली पुलिस ने इन्हें मुंबई से अरेस्ट किया है. इन तीनों के अगेंस्ट 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. से सभी प्लेयर्स राजस्थान रॉयल्स की टीम से हैं.

Whatsapp से शिकंजे में आए श्रीसंथ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने श्रीसंथ को शिकंजे में कसने के लिए स्मार्ट फोन में यूज होने वाला मैसेज एप्लीकेशन Whatsapp का यूज किया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान उसने कुल 70 मोबाइल की हर तरह की एप्लीकेशन को सर्विलांस पर लगा रखा था. इस दौरान उसे श्रीसंथ के Whatsapp अकाउंट से 2 मैसेज मिले. जिसे ट्रैक कर दिल्ली पुलिस श्रीसंथ तक पहुंची.

Top 5 IPL controversies

शुरुआत से कर रहे थे फिक्िसंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन क्रिकेटरों के अलावा 7 सटोरियों को भी अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस ने इन सटोरियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगा रखे थे. जिसके बाद पुलिस ने इन क्रिकेटरों को सटोरियों से बात करते सुना. पुख्ता सुबूत मिलने पर दिल्ली पुलिस मुंबई पहुंची. जहां इन लोगों को अरेस्ट किया गया.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक वेडनेसडे को मुंबई और राजस्थान के बीच व मोहाली में पंजाब व राजस्थान के बीच खेले गए मैच में स्पॉट फिक्िसंग की बात सामने आई है. बाकी मैचों में भी हुई फिक्िसंग के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस श्रीसंथ समेत तीनों क्रिकेटरों को थर्सडे को कोर्ट में पेश करने के बाद दिल्ली लाएगी.

हो सकती हैं और अरेस्िटंग

दिल्ली पुलिस के सोर्स के अकॉर्डिंग स्पॉट फिक्िसंग में अभी और कुछ क्रिकेटर्स को अरेस्ट किया जा सकता है. इसमें कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी शामिल हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने अभी तक स्पॉट फिक्िसंग में अभी तक इन तीनों के अलावा और भी कुछ लोगों को अरेस्ट किया है. जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

मैच फिक्िसंग से अलग है स्पॉट फिक्िसंग

अभी तक लोगों ने मैच फिक्िसंग के बारे में ही सुना था. स्पॉट फिक्िसंग का किस्सा इंडियन क्रिकेट में नया है. मैच फिक्िसंग में जहां प्लेयर पैसे लेकर पूरे मैच में अपनी परफॉर्मेंस को फिक्स करते हैं. वहीं स्पॉट फिक्िसंग कई तरीकों से होती है.

जैसे कई बार बॉलर्स नो बॉल फेंकने के लिए स्पॉट फिक्िसंग करते हैं. इस स्पॉट फिक्सिंग में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये बॉलर्स इस बात पर स्पॉट फिक्िसंग करते थे कि वे एक ओवर में कितने रन देंगे.

स्पॉट फिक्िसंग में सबसे पहले पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और आमिर फंसे थे. इन लोगों ने ओवर में नो बॉल कराने के लिए स्पॉट फिक्िसंग की थी. अब स्पॉट फिक्िसंग के इस किस्से ने इंडियन क्रिकेट को भी शर्मसार कर दिया है.

श्रीसंत समेत तीनों क्रिकेटर IPL सस्पेंड

स्पॉट फिक्िसंग के आरोप में अरेस्ट हुए श्रीसंत समेत तीनों क्रिकेटर्स को बीसीसीआई ने आईपीएल6 से सस्पेंड कर दिया है. बीसीसीआई की तरफ से स्टेटमेंट में कहा गया है कि जांच पूरी होने तक ये तीनों सस्पेंड रहेंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk