टि्वटर पर भिड़ गए आकाश और श्रीसंत

खेल जगत की इन दोनों हस्तियों की तू-तू मैं-मैं में उनके फैंस ने भी हिस्सा लिया। यह बहस श्रीसंत की टीम इंडिया में वापसी को लेकर शुरू हुई थी। इस सवाल पर आकाश चोपड़ा ने एक फैन को जवाब दिया था, जिससे श्रीसंत ने दिल पर ले लिया और उन्हें जवाब दिया। फिर क्या था, दोनों के बीच लंबी बहस चली। हालांकि, दोनों ने गरिमा बनाए रखते हुए एक-दूसरे के आरोपों का जवाब दिया।

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

आकाश चोपड़ा ने कहा था, 'श्रीसंत योग्य तो हो सकते हैं, लेकिन किसी पर एक बार मैच फिक्सिंग का दाग लग गया हो, उसे देश की टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए। जिन्होंने खुद के निजी स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगा दिया हो, उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए।' बस यहीं से श्रीसंत ने बहस शुरु कर दी और आकाश चोपड़ा को जवाब दिया।

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

इसपर श्रीसंत ने आकाश को उनका एक फेसबुक कॉमेंट याद दिलाया। इसमें श्रीसंत ने आकाश को दोहरा रवैया अपनाने वाला कहा।

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

आकाश चोपड़ा ने इस पर कहा कि यह मेरी राय है और मेरे अपने भाई को लेकर भी मेरे यही विचार रहेंगे।

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

श्रीसंत ने इसके साथ यह भी कहा कि वह एक बार फिर से भारत के लिए खेलेंगे, क्योंकि वह क्रिकेट को दिलोजान से खेलते हैं। जिसके जवाब में आकाश ने कहा कि मैं आपके लिए भगवान से ऐसी ही कामना करता हूं।

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

एक बार लगा कि बहस यहीं खत्म हो जाएगी। लेकिन श्रीसंत ने फिर आकाश को छेड़ा, 'उम्मीद करता हूं जो देशद्रोही आदि के जो कॉमेंट हैं उसमें सभी 13 लोग भी होंगे, जिनके नाम लिफाफे में बंद रहे और सामने नहीं आए।'

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

श्रीसंत की इस बात पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया, 'मैंने 'देशद्रोही' शब्द इस्तेमाल नहीं किया और मेरी राय हर किसी के लिए अलग-अलग नहीं है।'

टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी,एक-दूसरे को कह डाला ये सब

इसके बाद श्रीसंत ने कहा कि देखता हूं मेरी गेंदबाजी पर आपकी कॉमेंट्री कैसी रहती है। इस पर आकाश ने कहा कि मैंने हमेशा तुम्हारी तारीफ की है। बस यहीं पर दोनों की बहस खत्म हो गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk