1. एस. श्रीसंत :
भारत के तेज गेंदबाज रहे एस।श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग कर अपना करियर डूबो लिया था। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत ने एक मैच फिक्स किया था। जिसके चलते उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि उनकी सजा तो पूरी हो चुकी हैं लेकिन क्रिकेट की बजाए उनका ध्यान फिल्मों में है। श्रीसंत को डांसिंग और एक्टिंग का शौक पहले से रहा है। यह मौका उन्हें मिला फिल्म 'अक्सर 2' से। इस फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में है। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें श्रीसंत भी कई बार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।

श्रीसंत की फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज,ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्‍मत
2. अजय जडेजा :
सौराष्ट्र का यह ऑल-राउंडर क्रिकेटर इंडियन टीम में काफी जाना पहचाना नाम बन गया था। लेकिन मैच फिक्िसंग की कंट्रोवर्सी में जडेजा का नाम आते ही उनका करियर पूरी तरह से बंद हो गया। फिलहाल अजय जडेजा ने फिल्म 'खेल' के जरिए बॉलीवुड में इंट्री मारी थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सेलिना जेटली और सनी देओल भी शामिल थे। इसके बाद साल 2009 में मूवी 'Pal Pal Dil Ke Saat' में भी जडेजा ने काम किया था। जडेजा ने कई टीवी शो में हिस्सा लिया।

श्रीसंत की फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज,ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्‍मत
3. विनोद कांबली :
सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विनोद कांबली खेल से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहे। स्कूल मैच में सचिन के साथ रिकॉर्ड 664 रन की पार्टनरशिप करने वाले कांबली का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। कांबली ने अपना लॉस्ट टेस्ट मैच सिर्फ 24 साल की उम्र में खेला था। खैर डेब्यु फिल्म की बात करें, तो कांबली ने सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'अनर्थ' में काम किया था।

श्रीसंत की फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज,ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्‍मत
4. संदीप पाटिल :

इंडियन क्रिकेट टीम के डैशिंग बैट्समैन और मीडियम पेसर बॉलर संदीप पाटिल भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं। उस समय पाटिल कि गिनती बेहद ही तेजतर्रार बैट्समैनों में होती थी। ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट उनकी 174 रन की पारी काफी यादगार रही। वैसे फिल्म में काम करने वाले पाटिल पहले क्रिकेटर थे। इन्होंने फिल्म 'Kabhi Ajnabi' में काम किया, जिसमें इनके अपोजिट पूनम ढिल्लो थीं।

श्रीसंत की फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज,ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्‍मत
5. योगराज सिंह :
स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह भी फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। क्रिकेट की दुनिया में योगराज सिंह ज्यादा नाम ना कमा सके, लेकिन फिल्मों में उन्होंने खूब नाम कमाया। ब्लाकबस्टर फिल्म ”भाग मिल्खा भाग”, अक्षय कुमार स्टारर ”सिंह इज ब्लिंग” में योगराज सिंह बड़े रोल देखे थे। इसके अलावा पंजाबी फिल्मों में भी योगराज अभिनय कर चुके हैं।

श्रीसंत की फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज,ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्‍मत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk