शनिवार को ये रहा हाल
गौरतलब है कि शनिवार को तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी को भारत ने 306 रनों पर समेट दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपने दूसरी पारी में एक विकेट पर 70 रनों की पारी खेली। इनमें विजय 39 और रहाणे 28 रनों के साथ नाबाद लौटे थे। यहां रहाणे और विजय ने दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की।

ऐसे बढ़ा खेल आगे
इसके बाद विजय का विकेट कुल 143 के योग पर आकर सिमट गया। इन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े। रहाण्ो यहीं नहीं रुके, उन्होंने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। यहां खेलते हए थिरांदू कौशल ले कुल 171 रनों पर कप्तान विराट कोहली को बैक टू पवेलियन कर दिया।

रहाणे ने जड़ी चौथी सेंचुरी
मैदान में धमाका करते हुए अजिंक्य रहाणे ने जोरदार बैटिंग के साथ अपने टेस्ट कॅरियर की चौथी सेन्चुरी लगाई। उन्होंने 212 बॉल में 7 चौकों के साथ 100 रन का आंकड़ा छू लिया। इनके अलावा रोहित शर्मा 34 रन बनाकर कौशल की बॉल पर मुबारक के हाथों आउट हो गए। थोड़ी ही देर बाद अजिंक्य रहाणे (126) को कौशल ने चांडीमल के हाथों विकेट कीपर से आउट करवाया। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए गए 393 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने सभी विकेट खोकर 306 रन बना लिए।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk