श्रीलंका को दूसरी पारी में लगे दो झटके
श्रीलंका को पहली पारी में महज 183 रन पर ऑल आउट करने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। आज दूसरे दिन शिखर धवन और विराट कोहली ने अपने-अपने शतक पूरे किए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने से पहले 375 रन बनाए। हालांकि श्रीलंकन टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो कुछ अच्छी शुरुआत नहीं रही, दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। और टीम का स्कोर 5 रन पर 2 विकेट हो गया था।

रोहित शर्मा नहीं चले पाए

पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किए गए ओपनर लोकेश राहुल ने पहली पारी में खासा निराश किया। वो सिर्फ 7 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनका विकेट धमिका प्रसाद ने लिया था। इसके बाद पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा भी अपने कद के मुताबिक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर मैथ्यूज का शिकार बने। उन्हें मैथ्यूज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत ने अपने 2 विकेट 28 रन पर ही गवां दिए थे।

धवन और कोहली ने पारी संभाली

इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला, कोहली और धवन के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि विराट (103) अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़कर आउट हो गए और उनके तुरंत बाद अजिंक्य रहाणे को शून्य पर कौशल ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। धवन कुछ देर तक तो टिके रहे लेकिन वो भी 134 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए और भारत को छठा झटका लगा। सातवां विकेट हरभजन सिंह के रूप में गिरा जो कौशल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अमित मिश्रा (10) भी कौशल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ये कौशल का चौथा विकेट था और भारत को आठवां झटका लग गया। इसके बाद रिद्धिमान साहा 60 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अंतिम विकेट के रूप में वरुण एरोन चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk