श्रीलंका ने 13 गेंद शेष रहते ये जीत हासिल की.

श्रीलंका की जीत में कुमार संगकारा ने सबसे ज़्यादा 52 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाते हुए मैच का रूख़ श्रीलंका की तरफ मोड़ दिया. कुमार संगकारा के अलावा महेला जयवर्धने ने भी 24 रनों का उपयोगी पारी खेली.

दरअसल इस मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए कोई बहुत बड़ा लक्ष्य था ही नहीं..

तिलकरत्ने दिलशान ने 18 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके चार चौके शामिल थे.

दूसरे विकेट के रूप में तिलकरत्ने दिलशान को विराट कोहली ने कैच आउट किया.

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा सिर्फ़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत की पारी

श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की और ताबड़तोड़ रन बटोरे.

विराट कोहली अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर 77 रन बनाकर रन आउट हुए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर नाबाद रहे. कुल मिलाकर भारत का स्कोर रहा चार विकेट के नुकसान पर 130 रन

पहले विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी जगह ली रन मशीन कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

विराट कोहली ने.

श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया

भारत का दूसरा विकेट गिरा मैच के ग्यारहवें ओवर में . रोहित शर्मा 29 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनकी जगह युवराज बल्लेबाज़ी के लिए आए.

18 ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा और युवराज की जगह ली भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने.

भारत और श्रीलंका की टीम सेमीफ़ाइनल में क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ को हराकर फ़ाइनल में पहुँची है.

International News inextlive from World News Desk