फैंस को दी जानकारी
भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में संन्यास लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। संगकारा के ट्विटर अकाउंट से अश्लील सामग्री का प्रसार हो रहा था। संगकारा को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। संगकारा ने प्रशंसकों के नाम एक ट्वीट करते हुए कहा कि जब तक वे खुद सब कुछ ठीक होने की जानकारी नहीं दे देते तब तक उनके सभी ट्वीट्स को नजरअंदाज किया जाए।

कई हस्तियां बनीं शिकार

हाल में महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर भी आई थी। उनके ट्विटर हैंडल से किसी अश्लील साइट को फॉलो किया जा रहा था, जिसके बाद उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे थे। इसके अलावा साल 2014 में इंग्लैंड के महान खिलाड़ी इयान बॉथम का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। बॉथम के ट्विटर पेज पर तो शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति की न्यूड तस्वीर अपलोड कर दी थी। बाद में बॉथम ने इसके लिए माफी भी मांगी, हालांकि इसमें उनका कोई दोष नहीं था। अप्रैल 2010 में तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने भी अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात कही थी।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk