16 सितम्बर से शुरू होगी श्री श्री बाल रामलीला समिति सिविल लाइंस की रामलीला

ALLAHABAD: शहर में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लीला का मंचन शुरू होने जा रहा है। इसमें पथरचट्टी, पजावा, कटरा, सिविल लाइंस, अल्लापुर, दारागंज व रेलवे की रामलीला प्रमुख रूप से शामिल हैं। सिविल लाइंस की श्री श्री बाल रामलीला समिति की ओर से रामलीला का श्रीगणेश सबसे पहले किया जाता है। इस बार भी यहां की रामलीला 16 सितम्बर से शुरू होगी। खास बात ये कि जहां पिछले वर्षो तक रावण पराक्रम से लीला का मंचन होता था इस बार शुरूआत नारद मोह से होगी। बजट भी पिछले वर्ष चार लाख की बजाय इस बार बढ़ाकर आठ लाख किया गया है।

किस दिन कौन सा प्रसंग

17 सितम्बर : नारद मोह

18 सितम्बर : रावण मेघनाद पराक्रम

19 सितम्बर : राम जन्म, सीता जन्म व ताड़का वध

20 सितम्बर : धनुष यज्ञ व सीता स्वयंवर

21 सितम्बर : राम वनवास व केवट संवाद

22 सितम्बर : सीता हरण व राम हनुमान मिलन

23 सितम्बर : लंका दहन व रावण अंगद संवाद

24 सितम्बर : लक्ष्मण शक्ति

25 सितम्बर : लंका विजय व रावण वध। उसी दिन सिविल लाइंस का रामदल

रामलीला के 39वें वर्ष में शहरियों को भव्य रामलीला दिखाने के लिए बजट को दोगुना किया गया है। गणेश पूजन के बाद नए प्रसंग को जोड़ते हुए नारद मोह से लीला का मंचन शुरू किया जाएगा।

शंकर सुमन, प्रबंधक, श्री श्री बाल रामलीला समिति