जापान में श्रीदेवी का जितना इम्पैक्ट है, उतना तो रजनीकांत जैसे बड़े कद के इंडियन एक्टर का भी नहीं है. उनकी कमबैक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के प्रिव्यू और फेस्टिवल स्क्रिनिंग की वजह से ऐसा हुआ है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि मूवी वहां पर अभी रिलीज भी नहीं हुई है. दरअसल, इंग्लिश लैंग्वेज की वजह से स्ट्रगल करती हुई एक एशियन वुमन की थीम से वहां के लोग ईजिली कनेक्ट हो रहे हैं. जैपनीज वुमन, जो कि लैंग्वेज डिफरेंस की प्रॉब्लम से ट्रबल फेस करती हैं, उन्होंने फिल्म को बड़े पैमाने पर अपनाया है. अब वे दिसंबर में जापान में इस फिल्म के रिलीज होने से पहले श्रीदेवी से मिलना चाहती हैं.

फिल्म को लॉन्च करने के लिए टोक्यो विजिट कर रहे प्रोड्यूसर आर बाल्कि कहते हैं, ‘यहां जो रिस्पॉन्स मिला है वो टेरिफिक है. जापान की हर एक वुमन श्रीदेवी से खुद को आइडेंटिफाई कर रही है. लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है. किसी ने भी और हर किसी ने, जिसने भी इसे देखा है, उसने लिंग्विस्टिक बैरिकेडिंग की थीम से खुद को कनेक्ट किया है.’फर्स्ट सेप्टेम्बर की इवनिंग में टोक्यो के एइची वुमन्स फिल्म फेस्टिवल में इंग्लिश विंग्लिश की स्क्रिनिंग हुई थी. इसके बाद इस मूवी को पूरे जापान में कमर्शियली रिलीज किया जाएगा.

SriDevi in English Vinglish

बाल्कि एक्साइटेड होकर कहते हैं, ‘हम जापान में बहुत बड़े स्केल पर इसे रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. जापान में डिस्टिब्यूटर्स सोच रहे हैं कि रजनीकांत की फिल्मों के बाद यह पहली इंडियन मूवी है जिससे यहां के लोग इतने बड़े लेवल पर कनेक्ट हो पाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ये मूवी जिसे उनकी वाइफ गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है, जापान में इतने बड़े लेवल पर रिलीज होने वाली पहली इंडियन मूवी होगी. वे कहते हैं, ‘यहां जापान में हम एक मेजर रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं.

English Vinglish shot

जापान में किसी इंडियन मूवी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी. जापान में श्रीदेवी से मिलने की डिमांड इतनी ज्यादा है कि प्रोड्यूसर इरोज एंटरटेनमेंट इस एक्ट्रेस को टोक्यो और कुछ और सिटीज में ले जाने की प्लानिंग कर रहा है. बाल्कि बताते हैं, ‘श्रीदेवी के कैरेक्टर शशि की लिंग्विस्टिक इनसिक्योरिटीज से जैपनीज खुद को आइडेंटिफाई कर रहे हैं. अगर आप हमारे खाने से स्पाइस और चिलीज को हटा दें तो हम एग्जैक्टली जैपनीज की तरह ही हैं.’ बाल्कि का मानना है कि जापान में श्रीदेवी से मिलने की डिमांड हद से ज्यादा है. वे कहते हैं,‘ गौरी और श्रीदेवी यहां बहुत पॉपुलर हो गईं हैं. जापान में इस फिल्म के लिए लोगों का रिस्पांस बहुत स्ट्रॉन्ग है. श्रीदेवी को जापान जरूर आना चाहिए.’

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk