श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीयता वाले जापानी खिलाड़ी तकुमा उएडा को 21-11 और 21-12 से मात दी. जबकि जयराम को जापान के काजुमासा सेकेई से पार पाने में खासी मेहनत करनी पड़ी. जयराम ने 58 मिनट तक चले मैच में पहला गेम 17-21 से गंवाने के बाद वापसी करते हुए 23-21, 21-15 से मुकाबला अपने नाम किया. इस तरह से अपने अपने क्वाटर्र फाइनल में जीत दर्ज कराकर दोनों भारतीय शटलर अब एक दूसरे के मुकाबले में आ गए हैं.

 

वर्ल्डं रैंकिंग में नंबर चार पर काबिज श्रीकांत जापानी शटलर पर पूरे मैच के दौरान हावी रहे और महज 31 मिनट में ही मैच जीत लिया. शुरुआत में हालांकि उएडा ने श्रीकांत को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन बाद में वह पिछड़ते चले गए और पहला गेम वह 11 के मुकाबले 21 से हार गए. दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने जापानी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

 

इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने डेनमार्क के एमिल होल्स्ट को 14-21, 21-15, 21-18 से मात दी. पहला गेम हारने के बाद भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में 21-15 से वापसी की थी. इसके बाद तीसरा गेम जीतने में आंध्रप्रदेश के इस खिलाड़ी को पसीने बहाने पड़े थे. एक दूसरे मैच में अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर इंडियन बैडमिंटन प्लेयर अजय जयराम भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk