शर्मिंदा होना पड़ा

बांग्लादेश से हाल में बुरी तरह हारने के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड को उपमहाद्वीप पर शर्मिदा होना पड़ा है. कुशल परेरा और तिलकरत्ने दिलशान के आक्रामक अधर्शतक की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराते हुए 1-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया.

dual 50's

परेरा ने 37 गेंद पर 57 रन और दिलशान ने 49 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसकी मदद से टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज श्रीलंकाई टीम ने 13 गेंद शेष रहते 143 रन बना लिए. महेला जयवर्धने (03) के दूसरे ओवर में ही आउट हो जाने के बाद परेरा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की.

वनडे सीरीज बराबर

इससे पहले न्यूजीलैंड ने ल्यूक रोंची के नाबाद 34 रन और एंटोन डेवकिक के 30 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए थे. टी-20 सीरीज का पहला मैच भी बारिश में धुल गया था. इसके साथ न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का मौसम से प्रभावित रहा यह दौरा समाप्त हो गया. दोनों के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk