इस ट्रेलर को देख कर लगता तो है कि कामयाबी के जंक्शन पर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' पहुंचंगी तो जरूर पर ये भी यकीन होता है कि बहुत स्पीड के साथ कुछ बिफोर टाइम ही पहुंचेगी. अब फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब में पहुंचना बड़ी बात नहीं है बल्कि वो कितने तेजी के साथ कम से कम टाइम में ये अचीवमेंट हांसिल करती हैं ये बड़ी बात है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' का ट्रेलर ये उम्मीद भी जगाता है कि इस फिल्म से ये अचीवमेंट एक्सपेक्ट करना गलत नहीं होगा.

 

फिल्म में वो सब कुछ है जो जिसकी उम्मीद लोग रोहित शेट्टी से करते हैं और वो भी है जिसके लिए शाहरुख के फैन्स उनके दीवाने हैं. 'गोलमाल' वाली स्पॉन्टेनियस कॉमेडी और 'सिंघम' वाला हाई वोल्टेज एक्शन जो रोहित की आइडेन्टिटी है. साथ में शाहरुख वाला लव भी है जो ये सच बोल कर कि अब वो र्फोट्टी की एज क्रास कर गया है, कम असरदार नहीं है. साथ ही शाहरुख कॉमेडी और एक्शन में टाइमिंग का परफेक्ट बैलेंस है.

जबसे ये पता लगा कि इस ईद पर सलमान नहीं शाहरुख का जलव छाएगा ये कंपेरिजन स्टार्ट हो गया था कि क्या शाहरुख, सलमान की हीट को बीट कर पायेंगे. फिल्म का ट्रेलर देख कर लगता है कि बीट करें या ना करें पर मैच तो हर हाल में कर लेंगे. अब तो अक्षय कुमार के साथ उनका सो कॉल्ड क्लैश भी टल गया है क्योंकि 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गयी है. इसलिए फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज का पूरा प्रॉफिट मिलने का चांस है. हांलाकि एक बात की एज सलमान के पास फिर भी रहेगी कि उनकी फिल्में सलमान का वन मैन शो होती हैं जबकि शाहरुख की फिल्म में रोहित शेट्टी और दीपिका पॉवर इनक्लूडेड है. फिल्म  8 अगस्त 2013 को रिलीज हो रही है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk