अब ट्विटर पर शाहरुख खान के 12 करोड़ से ज़्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं. इस पर शाहरुख के फैंस ने अलग अलग तरह से ट्वीट करके उन्हें बधाई भी दी है लेकिन फिर वे मेगास्टार अमिताभ बच्चन से पीछे हैं, जिनके फॉलोवर्स 14 करोड़ से ज़्यादा है. वहीं उनके कभी दुश्मन कभी दोस्त सलमान खान उनसे जरा ही पीछे हैं उनके 11.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं वहीं आमिर खान के 11.9 करोड़ फॉलोवर्स हैं.

वैसे बॉलीवुड के बादशाह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बातें बल्कि फैमेली से संबंधित बातें जैसे अपने बेटे अबराम के बारे में, फिल्मों  पर और शूटिंग प्लेस पर एक्सपीयरेंस की बातें और इसके साथ सोशल इश्यूज पर भी अपने इमोशंस अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हैं. शायद इसी कारण उनके फैन फॉलोअर्स की संख्या अब 12 मिलियन पर पहुंच चुकी है. शाहरुख खासे टेक फ्रेंडली हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि आज के दौर में सेलीब्रेटी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का कैसे उपयोग कर सकते हैं.  

किंग खान की तरह बिग बी भी इस मीडियम की पॉवर को अच्छी तरह समझते है और इसीलिए उन्हें ट्विटर पर मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रेटी के तौर पर जाना जाता है. ट्विटर पर भले ही #SRK12Million हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लेकिन बादशाह अभी भी बॉलिवुड के शहंशाह को पछाड़ नहीं पाये हैं.  सीनियर बच्चन के ट्विटर पर 14 मिलियन फॉलोवर्स है. वे भी अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते रहते हैं फिर चाहे वो उनके बीते कल की यादें हों या फिर उनके काम से जुड़े कुछ फैक्ट्स.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk