BAREILLY: श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में फ्राइडे को यूटोपिया ख्0क्ब् स्टार्ट हो गया। चेयरमैन देवमूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का इनॉग्रेशन किया। फ‌र्स्ट डे कल्चरल इवेंट की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। यूटोपिया पर आधारित ड्रामा प्रस्तुत किया गया और आर्ट गैलरी का भी इनॉग्रेशन हुआ। प्रोग्राम में बाहर के मैनेजमेंट कॉलेजेज के करीब ख्000 स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। सोलो डांस में साहिबे आलम की टीम फ‌र्स्ट, कैलीग्राफी में सचि शुक्ला की टीम फ‌र्स्ट, अंताक्षरी में नेहा अंकुर व हर्षिता की टीम फ‌र्स्ट, वेस्टन सोलो में सुमित वर्मा की टीम फ‌र्स्ट, कुश्ती में साहिल शुभम की टीम फ‌र्स्ट स्थान पर रहीं। ये सारे विनर्स एसआरएमएससीईटी बरेली के स्टूडेंट हैं। फ‌र्स्ट डे इवेंट का समापन फैशन शो से किया गया। इस प्रोग्राम में आशा मूर्ति, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, सुभाष मेहरा, प्रिंसिपल प्रो। टीडी विष्ट, प्रो। वीपी श्रोतिया आदि मौजूद रहे।