इमर्जेसी ओटी के बाहर लगे डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड में लगने से मचा था हड़कंप

मरीज और परिजनों में मची अफरा-तफरी, शटडाउन लेकर कर्मचारियों ने टाला हादसा

ALLAHABAD: लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में दो दिन पहले लगी आग की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। एसआरएन के इमर्जेसी ओटी के बाहर लगे डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड में आग लगने और चारों तरफ धुआं भर जाने अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग भागने लगे, तब कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए पावर सप्लाई बंद कराई और आग पर काबू पाया।

और सभी भागने लगे

नई बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी ओटी के बाहर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड लगा है। यहीं से हॉस्पीटल बिल्डिंग में चारों तरफ पॉवर सप्लाई है। सोमवार दोपहर करीब 3.10 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी। बिजली के तार जलने लगे। देखते ही देखते पूरी गैलरी में धुआं भर गया। यह देख गैलरी व ओटी में मौजूद तीमारदार, डॉक्टर, नर्स व मरीज परेशान शोर मचाते हुए भागने लगे। एसआइसी डॉ। करुणाकर द्विवेदी को आग की सूचना दी गई। वे राउंड पर थे। मौके पर पहुंचे तब तक कर्मचारियों ने शटडाउन करा दिया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही।