संस्कृत यूनिवर्सिटी को स्टेट गर्वनमेंट से अब तक नहीं मिल सका एनओसी

केंद्रीय दर्जा के लिए यूनिवर्सिटी ने तेज किया प्रयास

VARANASI

केंद्रीय दर्जा के लिए संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी को स्टेट गवर्नमेंट से अब तक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं मिल सका है। हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए अपने लेवल से प्रयास तेज करते हुए सूबे के मंत्रियों और विधायकों से संपर्क साधा है। वहीं स्टेट गवर्नमेंट केंद्रीय दर्जे के लिए यूनिवर्सिटी को एनओसी देने का आश्वासन दे चुकी है। इस क्रम में करीब एक माह पहले यूनिवर्सिटी से प्रस्ताव भी मांगे गए थे।

केंद्र से हरी झंडी

यूनिवर्सिटी के अध्यापकों की मानें में केंद्र सरकार केंद्रीय दर्जा देने के लिए तैयार है। प्रदेश सरकार से एनओसी न मिलने के कारण इस दिशा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। अध्यापकों का कहना है कि मानव संसाधन व विकास मंत्री स्वयं केंद्रीय दर्जा के लिए आश्वासन दे चुकी है।

एनओसी के लिए दो बार प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक एनओसी नहीं मिल सकी है। एनओसी मिलने के बाद ही केंद्रीय दर्जे के लिए केंद्र से प्रयास किए जाएंगे।

प्रो। यदुनाथ दुबे

कुलपति

संस्कृत यूनिवर्सिटी